दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गए 24 वर्षीय युवक की मौत-
अचानक से पैर फिसल कर दमदमा झील में डूबा मृतक-
मृतक अविनाश सोहना के अभयपुर गांव का निवासी-
फायर बिर्गेड व स्थानीय लोगों ने भारी मशक्कत के बाद मिला शव-
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह भेजा-
ग्रमीणों ने पर्यटन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप-
सोहना, हरियाणा वरदान संवादददाता।
जहॉ एक तरफ दीपावली के पर्व पर लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे है,ओर दीपावली की शुभ कामनाएं दे रहे है,वही दूसरी तरफ दोस्तों के साथ दीपावली की पार्टी करने के लिए गए 24 वर्षीय युवक की दमदमा झील में डूब जाने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक अविनाश जैसे ही दमदमा झील के पास से गुजर रहा था वैसे ही उसका पैर फिसल गया जिसकी वजह से वह झील में डूब गया,जिसकी काफी देर तक झील के अंदर स्थानीय लोग व फायर कर्मी ढूढते रहे,लेकिन जब तक वह मिला तब तक काफी देर हो चुकी थी।
दमदमा झील के अंदर होने वाले हादसों को लेकर स्थानीय लोगों ने पर्यटन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि झील पर हादसों की सँख्या बढ़ती जा रही है हर एक दो महीने में झील के अंदर डूबने से किसी ना किसी की जान जा रही है।लेकिन पर्यटन विभाग यहां पर बढ़ते हादसों को लेकर बिल्कुल भी चिंचित नही है,जिंन्होने ना तो यहां पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए हुए है ओर ना ही कोई तार फेंसिंग या बाउंड्री वाल की हुई है।यानी कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार के कोई पुख्ता इंतजाम है।इसके अलावा झील का पानी कम होने पर झील के अंदर जेसीबी मसीनो से अवैध खनन करके गहरे-गहरे गढ्डे बना दिये जाते है जो कि झील में पानी भरने के बाद हादसों का कारण बनते है।
बतादें की दीपावली के दिन घटित हुई इस दर्दनाक घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची सोहना सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक हस्पताल के शव ग्रह में रखवाते हुए मामले की आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जाच के दौरान युवक की मौत झील में पैर फिसल कर डूबने से पाई जाती है या फिर युवक की मौत के पीछे किसी अन्य साजिश का खुलासा होता है।
Post Views: 388