अनिल राठी फरीदाबाद: एक ओर हरियाणा में चुनावी प्रचार चरम सीमा पर है, वहीं फरीदाबाद पुलिस भी मुस्तैद दिखाई दे रही है. फरीदाबाद पुलिस ने शहर में अलग-अलग इलाकों में लगभग सैकड़ो की संख्या में फाॅर्स लगाए हुए हैं. पुलिस हर संदिग्ध गाड़ी की जांच पड़ताल चेक कर रही थी . इसी कड़ी में फरीदाबाद के सराय ख्वाजा टोल पर चेकिंग के दौरान सराय पुलिस ने दो अलग-अलग गाड़ियों से 2.7 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की. ढाई करोड़ रुपये रेंज रोवर की डिस्कवरी कार में ले जा रहे थे. दूसरी गाड़ी में भी 20 लख रुपये स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किए. ढाई करोड़ रुपये ले जा रहे ड्राइवर से जब पुलिस ने पैसे के बारे में पूछा तो वह हड़बड़ाने लगा जब पुलिस ने रिमांड पर लिया तो उसने बताया कि नोएडा की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का है | पुलिस ने यह भी पूछा की यह पैसा कहां और किसके पास जा रहा था, इस बात की फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. पैसे की गिनती करने के लिए पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई. इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस ने पैसा जब्त कर मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है. आगे की जांच जारी है |
सरस मेले के आयोजन से गुरुग्राम वासियो में उत्साह-
सरस मेले के आयोजन से गुरुग्राम वासियो में उत्साह। दीवाली से पहले बम्पर सेल की उम्मीद- सरस मेला रविवार से,31...