रायसीना की अरावली पहाड़ी पर फिर गरजेगा नगर परिषद का बुलडोजर-
नगर परिषद ने अबकी बार एच ब्लॉक के लिए दिए नोटिस-
तोड़ फोड़ के बाद निर्माण करने वालो से वसूला जाएगा जुर्माना-
नगर परिषद द्वारा पुलिस में कराया जाएगा आपराधिक मुकदमा दर्ज-
12-13 दिसंबर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लेने के लिए डीसी को लिखा पत्र-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना नगर परिषद के वार्ड नंबर एक मे रायसीना की अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से निर्माण कर फार्म हाउसों के निर्माण करने वाले पर जहॉ पिछले महीने महीने कार्यवाही करते डेढ़ दर्जन फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया था। वही फिर एक बार नगर परिषद ने अबकी बार उन फार्म हाउसों के लिए नए नोटिस जारी कर उनको ध्वस्त करने का मन बनाया है।जहॉ पर अभी तक नगर परिषद ने ना तो यहां पर अवैध रूप से डाले गए सीसी के रोड को उखाड़ने की हिम्मत जुटाई थी और ना ही रोड डालने के बाद बनाये गए फार्म हाउसों को तोड़ने के लिए कोई रूप रेखा तैयार की थी।लेकिन अगर हम नगर परिषद के अधिकारियों की माने तो अबकी बार किसी भी अवैध रूप से निर्माण किए गए फार्म हाउस को बख्शा नही जाएगा।जिनको ध्वस्त करने के लिए डीसी गुरुग्राम को पत्र लिख कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मांग की गई है।
अगर हम सोहना नगर परिषद के अक्ससीयन की माने तो नगर परिषद द्वारा ध्वस्त किए गए फार्म हाउसों का दोबारा से निर्माण करने पर फार्म फार्म हाउस मालिको के खिलाफ जहॉ एक तरफ अबकी बार जुर्माना वसूला जाएगा।वही दूसरी तरफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।हालांकि अभी तक अरावली की पहाड़ी में अवैध रूप से खनन करके व हरे पेड़ो को काटकर एनजीटी के आदेशों को हवा में उड़ा कर निर्माण करने वाले फार्म हाउस मालिको खिलाफ वन विभाग व खनन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है।अब इसे विभागीय अधिकारियों पर राजनैतिक दबाब कहे या फिर सम्बंधित विभागों की फार्म हाउस मालिको के साथ मिली भगत कहे।
बतादें की सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाली रायसीना की अरावली पहाड़ी में जहॉ अधिकारियों की फार्म हॉउस मालिको के साथ मिली भगत के चलते करीब साढ़े तीन सौ फार्म हाउस अवैध रूप से निर्माण कर लिए गए वही दूसरी तरफ दो दर्जन से अधिक फार्म हाउसों के अंदर अवैध रूप से कॉमर्शियल एक्टिविटी की जा रही है।जहां पर बड़े-बड़े स्विमिंग पूल बनाएं गए है।साथ ही इन फार्म हाउसों के अंदर सूखा व गीला नशा परोस कर युवा पीढ़ी को नशे की तरफ धकेला जा रहा है।इतना ही नही यहां पर जुआ,सट्टे जैसे काले कारोबारो को भी अंजाम दिया जा रहा है।लेकिन इसकी तरफ ना तो साइबर सिटी की हाईटेक पुलिस का ध्यान है और ना ही नारकोटिक्स विभाग का “लेकिन अब देखना इस बात का होगा कि जिस तरह से नगर परिषद द्वारा अवैध फार्म हाउसों के खिलाफ ड्राइव चलाई जा रही है वैसे ही अन्य विभागों द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।