नवनिर्वाचित विधायक तेजपाल तंवर ने किया अनाज मंडी का दौरा…
कमिश्नर व एसडीएम सोहना ने भी किया अनाज मंडी का निरीक्षण..
विधायक से लेकर अधिकारियों तक बनाई मीडिया से दूरी..
अनाज मंडी में अवैध रूप से किया गया है आढतियों द्वारा अतिक्रमण..
अनाज मंडी में आवारा पशु व गंदगी की है भरमार..
किसानों के लिए नही है अनाज खाली करने व वाहन खड़ा करने के लिए स्थान..
सोहना की अनाज मंडी में बढ़ते अतिक्रमण के चलते किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है..बतादे की सोहना की अनाज मंडी में किसानों की फसल खरीदने के लिए करीब चार दर्जन आढतियों ने लाइसेंस लिए हुए है..लेकिन किसानों की फसल खरीदने का काम करीब एक दर्जन आढ़ती ही कर रहे है..बाकी आढतियों ने अवैध रूप से किसान की फसल खाली होने वाली फड़ो पर अतिक्रमण करके किसी ने दुकान तो किसी ने गोदाम बनाये हुए है..जिसके चलते सोहना की अनाज मंडी इतनी सिकुड़ गई है कि किसानों के लिए अनाज खाली करने तक के लिए स्थान नही बचा है..किसानों को रास्ते में।अपनी फसल खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है..इतना ही नही किसानों के लिए ट्रैक्टर खड़ा करने के लिए कोई स्थान है..जिसके चलते अनाज मंडी में सारा दिन जाम का झाम लगा रहता है..लेकिन मार्किट कमेटी की सचिव महोदया कह रही है कि किसानों को कोई परेशानी ही नही हो रही है..अनाज मंडी में पसरे अतिक्रमण को लेकर मार्केट कमेटी की सचिव का कहना है कि विधायक जी ने उन्हें आश्वशन दिया है कि अनाज मंडी को बाजार से बाहर बनाने का प्रयास करेंगे..लेकिन लगता है कि अवैध अतिक्रमण को हटाने की नीयत शायद विधायक जी की भी नही है..
![](https://hariyanavardaan.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241012_15144936-300x169.jpeg)
बाजरे की बम्पर पैदावार की फसल को बेचने के लिए किसान अनाज मंडी में लेकर आ रहे है..जहॉ पर किसानों को अतिक्रमण के चलते अपनी फसल को खाली करने के लिए स्थान नही मिल रहा है और किसान अपनी फसल को रास्ता में खाली करने के लिए मजबूर हो रहे है..पूरी मंडी बाजरे व धान की फसल से अटी पड़ी है…प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला के उच्च अधिकारियों सहित विधायको को भी अनाज मंडीयो का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है..जिसे लेकर शुक्रवार को गुरुग्राम के रेंज कमिश्नर,सोहना एसडीएम व बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक ने भी सोहना अनाज मंडी का दौरा कर निरीक्षण किया लेकिन मार्केट कमेटी की सचिव कह रही है कि सोहना की अनाज मंडी में किसानों को कोई परेशानी ही नही है और निरीक्षण के दौरान सब कुछ बहुत अच्छा मिला है..लेकिन अनाज मंडी की तस्वीरे कुछ और ही बया कर रही है अनाज मंडी में गंदगी का आलम है,आवारा पशुओं की भरमार है किसानों के लिए फसल खाली करने के लिए स्थान नही है और ना ही किसानों के लिए कोई बैठने की व्यवस्था है अतिक्रमण का बोल बाला दिखाई दे रहा है..लेकिन पता नही ये कैसा निरीक्षण है..स्थानीय लोग अपना दुखड़ा कुछ अलग तरह से ही रो रहे है…
![](https://hariyanavardaan.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241012_15151119-300x169.jpeg)
बतादें की मार्केट कमेटी द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को नोटिस तो जरूर दिए जाते रहे है..लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई..मार्किट कमेटी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से तो यही प्रतीत होता है कि मार्केट कमेटी अतिक्रमणकर्ताओं को सिर्फ अपने पास बुलाने तक के लिए नोटिस जारी करती है और उसके बाद उनके साथ मिलीभगत कर लेती है जिसके चलते सोहना अनाज मंडी में अतिक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि अनाज मंडी खत्म होने के कगार पर जा रही है..लेकिन अफसोस तो इस बात का है कि सरकार के नुमांइदों से लेकर उच्च अधिकारियों तक का ध्यान इस तरफ नही है..लेकिन देखना इस बात का होगा कि प्रदेश में बनने वाली नई सरकार का ध्यान भी अवैध अतिक्रमणकर्ताओं की तरफ जाता है,या नही..