https://youtu.be/rEQUKyMffh4?si=brAPP-Z1Ha3IOKJg
गरीबो का हक डकारने में जुटे राशन डिपो होल्डर-
दो जून की रोटी के लिए डिपो धारक के पास जुटी भारी भीड़-
डिपो होल्डर पर पिछले महीने भी राशन नही देने का आरोप-
स्थानीय विभागीय अधिकारियों की मिली भगत भी हो रही है उजागर-
सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी डिपो होल्डर डकार रहे गरीबो का हक-
सोहना, हरियाणा वरदान संवाददाता।
जहॉ एक तरफ पूरे देश मे दीपावली के पर्व को लेकर धूम दिख रही है,ओर लोग दीपावली पर्व को लेकर जमकर खरीददारी करने में जुटे हुए है।वही दूसरी तरफ गरीब परिवारों के लोगो को दो जून की रोटी के लिए लाले पड़े हुए है,क्योंकि सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए मुफ्त राशन दिया जाता है,जिस राशन को लेने के लिए गरीब परिवारों के लोग डिपो धारकों के चक्कर काट रहे है,ताकि गरीब परिवार भी अपने दीपावली के पर्व को मना सके।लेकिन डिपो होल्डर ने जहॉ सोहना के कई वार्डो में पिछले महीने भी राशन का वितरण नही किया है। वही इस माह भी सरकार से मिलने वाले गरीबो के राशन को डकारने में लगे हुए है ये बात हम नही कह रहे बल्कि गरीब परिवारों के लोग खुद अपनी जुबान से मीडिया के कैमरे के सामने बया कर अपना दुखड़ा रो रहे है,जिनको डिपो होल्डरों का दंश झेलना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने वाले गरीब परिवारों के वोटर आज अपने हक के लिए दर बदर धक्के खा रहे है,जिनसे चुनावो के दौरान तो बहुत सारे वायदे किए जाते है,ओर सरकार द्वारा करप्शन मुक्त हरियाणा बनाने का ढ़िढोरा भी खूब पीटा जाता है,लेकिन जब त्यौहारी सीजन के दौरान भी गरीब परिवारों के हक को डिपो होल्डरों के साथ मिलकर विभागीय स्थानीय अधिकारी अधिकारी डकारने का काम करेंगे ओर सरकारी नुमाईंदों से लेकर जिला उच्च अधिकारी तक आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे रहेंगे तो फिर गरीबो की फरियाद कौन सुनेगा,ऐसा हम इसलिए बोल रहे है,क्योकि जब हम डिपो होल्डर द्वारा डकारें जा रहे गरीब परिवारों के हक की जानकारी लेने के लिए स्थानीय खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय पँहुचे तो वहां पर कोई भी सिर्फ एक महिला पियून ही मिली इसके अलावा कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नही जब हमने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंचार्ज निरीक्षक गजेंद्र सिंह से फोन पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने दर्जनों बार कॉल करने के बाद भी कॉल को रिसीव करना उचित नही समझा जिससे प्रतीत होता है कि डिपो होल्डर स्थानीय निरीक्षक के साथ मिली भगत करके इसके इशारे पर ही गरीबो के हक को डकारने में जुटे हुए है।
बतादें कि सोहना में गरीबो के हक पर डाका डालकर उनका हक हड़पना कोई पहली बात नही है,इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री उड़न दस्ता द्वारा छापामारी करके कई डिपो होल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए गए है,जिनमे स्थानीय विभागीय अधिकारियों की भी सलिप्ता मिली है।लेकिन जब से सोहना में खाद्य आपूर्ति विभाग का पदभार नए इंचार्ज ने संभाला है तबी से गरीबो के हक को डकारने का काम किया जा रहा है।लेकिन देखना इस बाद का होगा कि सरकार नुमांइदे व विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा गरीबो का हक डकारने वाले डिपो होल्डर व विभागीय अधिकारियों पर क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।
https://youtu.be/rEQUKyMffh4?si=QK-2H0tJh96qBA_e
Post Views: 693