नूह जिला के लहरवाड़ी गांव में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष-
दोनों पक्षों के बीच जमकर चले ईट पत्थर व लाठी डंडे-
झगड़े के दौरान के पक्ष की अठारह वर्षीय को लगाई आग-मौके पर हुई मौत-
पुलिस ने 43 नामजद सहित दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ किया हत्या का मुकदमा दर्ज-
शोशल मीडिया पर वायरल हो रही युवती को आग लगाने के बाद जिंदा जलाने की वीडियो-
नूह,हरियाणा वरदान संवाददाता।
नूह जिला के गांव लहरवाड़ी में दो पक्षो के बीच जमकर खूनी सघर्ष हो गया।इस दौरान दोनों पक्षो के बीच जमकर ईट पत्थर व लाठी डंडे ही नही चले बल्कि एक 18 वर्षीय किशोरी के ऊपर पैट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया गया।जिसका वीडियो भी शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस मामले में अगर हम एक पक्ष की माने तो करीब 6 माह पूर्व दूसरे पक्ष द्वारा उनके भाई की हत्या कर दी गई थी।तभी से दूसरे पक्ष के लोग गांव छोड़कर चले गए थे।जिस मामले को लेकर दोनों पक्षो के बीच गांव के मौजिज लोगो की मौजूदगी पुलिस थाना के अंदर एक पंचायत भी हुई थी।जिस पंचायत में यह फैसला लिया गया था कि पुलिस हत्या में शामिल आरोपियो को गिरफ्तार करेगी और जो लोग हत्या में शामिल नही थे वो गांव में जाकर रह सकते है।लेकिन जैसे ही वह लोग गांव में गए तभी दोनों पक्षो के बीच दोबारा से विवाद हो गया जिसमें 18 वर्षीय युवती की जलाकर हत्या कर दी गई।
युवती की मौत को लेकर जहॉ युवती के परिजन दूसरे पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे है वही दूसरे पक्ष के लोग इसे युवती द्वारा खुद सुसाइड करने की बात कह रहे है,इस गंभीर विषय को लेकर जब हमारे संवाददाता ने गांव में जाकर पूछताछ की तो ग्रमीणों का कहना था कि युवती जिंदा जली तो जरूर है लेकिन उन्होंने यह नही देखा की वह जली कैसे है।
हालांकि इस मामले में सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतका युवती के पिता के बयानों पर 43 नामजद व करीब दर्जनभर लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके मृतका युवती का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
घटित हुई इस दर्दनाक हादसे के बाद पुन्हाना पुलिस थाना ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है,लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जाच के दौरान युवती की मौत की असल सच्चाई क्या सामने आती है और पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्यवाही किसके ओर क्या अमल में लाई जाती है।