पुलिस के हत्थे चढ़ा चहेरे भाई का हत्यारोपी-
तीन दिन पहले रात के समय कुल्हाड़ी से काट कर की थी हत्या-
मृतक के भाई व भाभी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर किया था घायल-
पुलिस ने आरोपी को लफूरी गांव से किया गिरफ्तार-
हत्यारोपी मूनफेद को अदालत में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर।
नूह-मेवात,हरियाणा वरदान ब्यूरो।
हरियाणा के जिला नूह के बिछोर पुलिस थाना के अन्तर्गत आने वाले गांव लफूरी में तीन दिन पहले रात के चेहरे भाई की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने वाले व मृतक के भाई व भाभी पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी को बिछोर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसी के गांव लफूरी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
बतादें की आरोपी मुनफेद ने रात के समय वारदात को उस समय अंजाम दिया था जिस समय उसके चाचा का लड़का रहीस अपने घर के चौबारे पर सो रहा था और नीचे रहीस का भाई अरसद व उसकी पत्नी सो रही थी।तभी हत्यारोपी मुनफेद ने उनके घर मे घुस कर पहले तो चौबारे पर सो रहे रहीस की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की ओर उसके बाद नीचे आकर अरसद व उसकी पत्नी पर हमला बोल दिया लेकिन गनीमत यह रही कि जिस समय आरोपी मृतक की भाभी पर हमला कर रहा था तभी अरसद की नींद खुल गई जिसने भारी मसक्कत के बाद अपने आपको व अपनी पत्नी की जान को तो जरूर बचा लिया लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।जो कि फिलहाल हस्प्ताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे है।हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गया जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करके अदालत से रिमांड पर लिया है।ताकि आरोपी से हत्या के दौरान प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर सके।और हत्या करने के असली कारणों के बारे में गहनता से पूछताछ कर सके लेकिन देखना इस बात का होगा कि आरोपी पुलिस रिमांड के दौरान क्या खुलासे करता है।