गुरुग्राम में युवक ने गला घोटकर पत्नी की हत्या की-
हत्या कर खुद थाने में पंहुचा –
गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके के बी ब्लॉक में रहता था युवक –
दोनों ने लव मैरिज की थी-
गुरुग्राम ब्यूरो रिपोर्ट –
गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके के बी ब्लॉक में रहनेवाले एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी ज्योति की गला घोंटकर हत्या कर दी।ताज्जुब की बात ये है कि हत्या करने के बाद युवक खुद थाने पंहुचा और पुलिस को बोला – “मैंने अपनी पत्नी को खुद मारा है ,मुझे गिरफ्तार कर लीजिए”।युवक का नाम केतन है और उसकी पत्नी का नाम ज्योति है जिनके दो बच्चे हैं।
इसके बाद केतन को गिरफ्तार कर पुलिस टीम राजेंद्र पार्क इलाके में उसके घर पहुंची, जहां बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर उसकी पत्नी ज्योति की लाश मिली। केतन के घर में उसके और परिवार के सदस्य भी मौजूद थे जहाँ पूछताछ पर परिवारवालों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि केतन ने गुस्से में ये खौफनाक कदम उठा लिया। उनका कहना है कि केतन का अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता था, लेकिन यह पति -पत्नी के बीच आम बात होती है।उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर केतन ने इतना बड़ा कदम किसलिए उठा लिया।आरोपी केतन जेवर एयरपोर्ट पर काम करता है और उसके पिता घर के बाहर ही निजी क्लिनिक चलाते हैं। छह साल पहले केतन और ज्योति की शादी हुई थी।उन्होंने लव मैरिज की थी।
फिलहाल आरोपी केतन हिरासत में है और पुलिस का अभी सिर्फ यही कहना है कि घरेलू कलह के चलते हत्या की गई है। हालाँकि पुलिस आस -पास के लोगों से भी पूछताछ में लगी है और हर एंगल से हत्या के कारणों का पता लगा रही है।वहीँ आज शव का पोस्टमॉर्टम होगा ।