हरियाणा के केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ –
हादसा हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ-
ट्रक से टकराइ कार-
तीन घायल हुए –
गुरुग्राम ब्यूरो रिपोर्ट –
हरियाणा के केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा प्रजापति की गाड़ी बीती रात ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ। जहाँ हादसे में SI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दरअसल रेवाड़ी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंत्री की प्रजापति समाज के लोगों के साथ बैठक थी जिसको अटेंड के रणवीर गंगवा देर रात हाईवे 152डी से होते हुए हिसार अपने घर लौट रहे थे।जैसे ही गाड़ी गढ़ी बस स्टैंड के नजदीक पहुंची तो ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाई तो इससे पायलट गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई जिसमे SI समेत 3 घायल हुए और एक की हालत नाजुक बताइ जा रही है।जिसमे कॉन्स्टेबल विजय और घायल सब इंस्पेक्टर राजकुमार को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है। वहीँ हादसे के बाद हांसी की सोरखी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है।