हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा एनकाउंटर में मारा गया –
हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा को एनकाउंटर में मार गिराया-
STF ने घेरा तो फायरिंग करने लगा गैंगस्टर-
पुलिस की जवाबी फायरिंग में मारा गया-
एनकाउंटर में 2 सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए-
उनका इलाज चल रहा है-
गुरुग्राम ब्यूरो रिपोर्ट –
हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा का एनकाउंटर हो गया है।हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा को एनकाउंटर में मार गिराया।बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में वोहरा की गोली से 2 सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए।जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा STF को रोमिल वोहरा के दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद STF ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया तो उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी तो कार्रवाई में STF ने भी फायरिंग की, जिसमें रोमिल वोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीँ STF के दो जवान एसआई प्रवीण और एसआई रोहन भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं।फ़िलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर वोहरा कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था जो लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं। कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार शांतनु की हत्या में गैंगस्टर वोहरा का हाथ था । इसके अलावा यमुनानगर में दिसंबर 2024 यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल था जिसके बाद इस ट्रिपल मर्डर और की मर्डर केस में भी पुलिस को उसकी तलाश थी। अंबाला STF DSP अमन कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है और कहा कि रोमिल को लंबे समय से पुलिस जी-जान से खोज रही थी और कई अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी।
रोमिल वोहरा मूल रूप से यमुनानगर के कांसापुर रोड स्थित अशोक विहार कॉलोनी का रहने वाला था जिसकी उम्र केवल 20 साल थी और वह BA की पढ़ाई कर रहा था। उसने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े अपराध किए थे जिसके कारण उसका नाम अपराध की दुनिया में गूंजने लगा और देखते ही देखते हरियाणा का वांटेड गैंगेस्टर बन गया।वह हत्या, लूट, और फिरौती जैसे कई संगीन अपराधों में शामिल था। अपराध देख पुलिस ने उस पर 2 लाख का इनाम रखा हुआ था और आज वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया और एनकाउंटर में मारा गया।