हरियाणा में नवनियुक्त सरपंचों का आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ –
15 जून को सरपंच उपचुनाव कराए गए थे –
सोहना ब्लॉक के तीन गांव के सरपंचों ने ली शपथ –
निर्वाचित सरपंचों ने भी कहा है कि हम इन गांवों के विकास की पूरजोर कोशिश करेंगे-
सोहना से पूजा त्रिपाठी की रिपोर्ट-
हरियाणा में नवनियुक्त सरपंचों का आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ | हरियाणा में 15 जून को पंच ,सरपंच उपचुनाव कराए गए थे |खंड विकास अधिकारी सचेत कुमार ने ें सभी नवनियुक्त सरपंचों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई|दरअसल ,हरियाणा के सोहना ब्लॉक के तीन गांव नुनेरा,रानीका सिंगौरा और बाई खेड़ा ठिठोरा में सरपंचो का उपचुनाव हुआ था और जीते गए सभी सरपंचों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ था | इसी तहत इन सरपंचों को खंड विकास अधिकारी ने आज शपथ दिलाई|जीते गए सरपंचो में महिलाएं भी शामिल हैं।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी सचेत कुमार ने कहा कि इन तीनों गांव में सरपंच नहीं रहने से गांव के विकास की गति काफी धीमी पर गई थी लेकिन अब सरपंचों के शपथ ग्रहण के बाद इन गांव का तेजी गति से विकास होगा ऐसा हम उम्मीद करते हैं | वही इन गांव से निर्वाचित सरपंचों ने भी कहा है कि हम इन गांवों के विकास की पूरजोरकोशिश करेंगे और कोई कसर नहीं छोड़ेंगे| लेकिन अब देखना इस बात का होगा किआखिर गांव में कितना विकास होता है और कितनी तेजी से विकास होता है?