काले रंग की तेज रफ्तार कार ने पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी-
एक युवक कार के नीचे फंस गया, जिसे दूर तक तक घसीटते ले गई-
कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई –
गुस्साए लोगों ने प्रशासन से सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की –
गुरुग्राम से पूजा त्रिपाठी की रिपोर्ट-
गुरुग्राम में आज सुबह एक काले रंग की तेज रफ्तार कार ने पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसा गुरुग्राम के मोलाहेडा गांव की है।इतना ही नहीं इसकी रफ़्तार ने पास से गुजर रहे लोगों को भी कुचल दिया। इनमें से एक युवक कार के नीचे फंस गया, जिसे कार दूर तक तक घसीटते ले गई।इसने पास खड़ी एक कार को भी टक्कड़ मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गईं।इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और इसकी स्पीड इतनी तेज़ थी की आस- पास गुज़र रहे लोगों ने किसी तरह बचकर जान बचाई।वहीँ ड्राइवर बचकर भाग गया।
लोगों का कहना है कि ड्राइवर बड़ी असावधानी और लापरवाही से कार चला रहा था और वहां खड़े लोगों सहित हुए कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया ।आसपास मौजूद लोगों ने ही घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है हालाँकि उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मौजुद लोगों से पूछताछ के बाद आगे की कार्याही कर रही है। वहीँ इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए कहा है कि इस जगह दबंग लोगों की गाड़ियां लगी रहती हैं और ये अक्सर ऐसे ही दबंगई दिखते हुए गाड़ियां चलते है जिसकी सुध लेनेवाला कोइ नहीं है या लोग डर से इनकी दबंगई सहते हैं।इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्यवाही करने और सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही दबंगो पर अंकुश लगाने की मांग की है।