गुरूग्राम बम्ब धमाके का सीसीटीवी वीडियो आया सामने-
सुबह करीब 5 बजे क्लब के बाहर देशी बम्ब से किया गया था धमाका-
साइबर सिटी गुरूग्राम सेक्टर -29 में बम्ब से किया गया था धमाका-
गुरुग्राम पुलिस व एसटीएफ की टीम ने एक आरोपी को किया काबू-
पुलिस ने आरोपी के पास से दो जिंदा बम्ब व एक कंट्री मैड हथियार भी किए गए बरामद-
गुरुग्राम,हरियाणा वरदान ब्यूरो।
अपने आपको हाईटेक बताने का ढ़िढोरा पीटने वाली साइबर सिटी की गुरुग्राम पुलिस के खोखले दावों की पोल उस समय खुल गई,जब मंगलवार की अलसुबह करीब पांच बजे एक युवक ने एक के बाद एक दो देशी बम्ब गुरुग्राम सेक्टर 29 के पाश में इलाको में बने पब-बार में फेकने शुरू कर दिए,जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँची गुरुग्राम पुलिस,क्राइम टीम व एसटीएफ की टीमों ने बम्ब फेंकने वाले एक आरोपी को काबू करते हुए दो जिंदा बम्ब व एक कंट्री मैड हथियार को भी आरोपी के पास से बरामद किया है।
सोमवार को दी गई थी पाँच होटलों को बम्ब से उड़ाने की धमकी-
धमकी के बाद भी नही चेती साइबर सिटी की हाईटेक पुलिस-
पुलिस ने बम्ब फेंकने वाले सचिन नामक आरोपी को किया गिरफ्तार-
बम्ब फेंकने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने-
सोमवार अल सुबह करीब पांच बजे गुरुग्राम सेक्टर 29 के पाश इलाके में सिथित पब-बार पर फेके गए बम्ब के बाद हुए धमाके की।सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गई है।जिस सीसीटीवी वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि बम्ब फेके जाने के बाद कितना भयानक धमाका हुआ है।लेकिन गनीमत यह रही कि सुबह के समय पब-बार बंद होने के कारण कोई जनहानि नही हुई,नही तो यहां पर एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
गुरुग्राम पुलिस देशी बम्ब को दे रही सुतली बम्ब की संज्ञा-
पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर झाड़ा अपना पल्ला-
मीडिया के कैमरे से दूरी बना रही गुरुग्राम की
हाईटेक पुलिस-
बतादें की इस मामले को लेकर मीडिया कर्मियों द्वारा बार-बार फोन किए जाने के बाद गुरुग्राम पुलिस की तरफ से प्रेस नोट जारी कर अपना पल्ला तो जरूर झाड़ लिया लेकिन पुलिस ने मीडिया के कैमरे पर कोई बयान जारी नही किया और मीडिया से बचती नजर आई,हालांकि पुलिस ने मौके से बम्ब फेकने वाले आरोपी सचिन निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश को काबू कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आरोपी पुलिस पूछताछ के दौरान क्या खुलासा करता है,ओर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगामी क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।