दो छात्रों की जिंदगी छीनने वाली तेज रफ्तारी कार का वीडियो आया सामने-
सोहना-गुरुग्राम एलीवेटीड रोड CCTV कैमरे में तेजगति से दौड़ती दिखी कार-
एक्सीडेंट कि पूरी तस्वीर सड़क पऱ लगे सीसीटीवी में हुई कैद-
तेज रफ्तारी कार अनबैलेंस होने के बाद टकराई थी डिवाइडर से-
हादसे में छात्र अक्षित और दक्ष कि हुई थी मौके पऱ ही मौत-
एक छात्र सहित अन्य 3 लोग हुए थे घायल सोमवार सुबह घटित हुआ था हादसा-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददता।
सोहना गुरुग्राम एलिवेटेड सड़क मार्ग पर अलीपुर व धुनेला के बीच घटित हुए दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार गुरुग्राम की तरफ से तेजगति से दौड़ती हुई आ रही है,ओर एलिवेटेड पर चल रहे अन्य वाहनों को क्रॉस करती हुई तेज रफ्तारी से दौड़ रही है,जो कि अचानक से अनबैलेंस होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी मारती हुई सोहना की तरफ से आ रहे सड़क मार्ग पर चल रहे वाहनों के ऊपर जाकर गिरती है।जिस हादसे में कार सवार तीन छात्र अक्षित व दक्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा छात्र ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ओर हस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है।इतना ही नही कार ने अन्य दो लोग ईश्वर व मोहित को भी अपनी चपेट में लेते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया बताया जा रहा है कि तीनों छात्र सोहना गुरुग्राम मार्ग पर सिथित के.आर मंगलम यूनिवर्सिटी में बीबीए फस्ट ईयर के स्टूडेंट थे।
आपको दिखाई दे रही ये सीसीटीवी की तस्वीरें सोहना गुरुग्राम एलिवेटेड सड़क मार्ग सोमवार सुबह की है।तस्वीरों में आप यह भी देख सकते है कि जहॉ एक तरफ छात्रों की खूनी कार के पूरी तरह परखच्चे उड़े हुए है वही दूसरी तरफ इस कार ने उन लोगो की कार व मोटरसाइकिल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया जो कि सोहना स डयूटी के लिए गुरुग्राम के लिए जा रहे थे।
बतादें कि तेज रफ्तारी के चलते घटित हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे ने जहॉ एक तरफ साइबर सिटी गुरुग्राम की हाईटेक ट्रैफिक पुलिस के खोखले दावों की पोल खोल कर रख दी है।वही दूसरी तरफ तेज रफ्तारी से वाहन दौड़ाने वाले लोगो को भी इस हादसे के बाद सिख लेनी चाहिए और ट्रेफिक नियमो का पालन करना चाहिए।लेकिन देखना इस बात का होगा कि तेजरफ्तारी के चलते घटित होने वाले दर्दनाक हादसो पर लगाम लगाम लगाने के लिए ट्रेफिक पुलिस द्वारा क्या रूप रेखा तैयार की जाती है।