सोहना में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष-
दो युवकों का मामूली विवाद हुआ खूनी संघर्ष में तब्दील-
जमकर चले,पत्थर,चाकू,छुरा,कुल्हाड़ी,रॉड व ईट,पत्थर-
दोनों पक्षों के करीब दर्जनभर लोग हुए घायल,कई की हालत गंभीर-
सोहना सिटी थाना पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने में जुटी-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददता।
सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाले जखोपुर गांव में दो युवकों के बीच दुकान पर हुआ मामूली विवाद कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।जहां पर जमकर चाकू,छुरा,कुल्हाड़ी,लोहे की रॉड व ईट पत्थर चले जिस झगड़े में कई महिलाओं सहित दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए,जिनमेँ से एक पक्ष के तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है,जो कि गुरुग्राम व दिल्ली के हस्पतालों में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे है।
अगर हम स्थानीय लोगो की माने तो बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोगो के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था लेकिन मौजिज लोगों ने दोनों पक्षों का आपसी सुलह नामा करा दिया था।तभी से एक दूसरे पक्ष के लोग आपसी रंजिश रखे हुए थे।जिन्होंने बीती रात करीब आठ बजे पहले पक्ष के युवक के साथ अचानक उस समय झगड़ा कर माफपीट शुरू कर दी,जिस वह चक्की पर आटा पिसवाने के लिए गया था,जो कि आटा चक्की के पास दुकान पर बैठा हुआ था।अगर ग्रमीणों की माने तो दूसरे पक्ष के लोगो के ऊपर पहले भी मुकदमे दर्ज है,जो कि अपराधी किस्म के व्यक्ति है,ओर कभी भी किसी के साथ झगड़ा कर देते है।जिनके भी दो लोग घायल बताए जा रहे है।
बतादें कि फिलहाल सोहना सिटी थाना पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है।ब्यान दर्ज करने के बाद ही पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जांच के दौरान मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है,ओर पुलिस द्वारा इस मामले में किसके खिलाफ ओर क्या आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाती है।