सुहागिनों के पर्व करवा चौथ पर बाजार में उमड़ी भारी भीड़-
करवा कमोई की दुकानों से लेकर श्रगार की दुकानों तक लगी भारी भीड़-
सुहागिन महिलाएं करवा चौथ के पर्व पर जमकर करती है खरीददारी-
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखती है व्रत-
सुहागिन दिन में व्रत रखने के बाद रात को चंद्रमा का अर्ग देने के बाद खोलती है,व्रत-
सुहागिन महिलाओं के पर्व करवा चौथ को लेकर बाजारों में खरीददारी करने वाली सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है..सुहागिन महिलाओं की भीड़ करवे,कमोई की दुकानों से लेकर श्रगार की दुकानों सहित कपड़ो की दुकानों तक उमड़ रही है।जिसे लेकर जहॉ एक तरफ अच्छी बिक्री को लेकर दुकानदारो के चेहरे खिल रहे है,वही दूसरी तरफ सुहागिन भी अपने सजने सवरने के समान को खरीदने में कोई कोताही नही बरत रही है।
करवा चौथ के पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से सजा हुआ है..सुहागिन महिलाएं अपने सजने सवरने के समान सहित व्रत के लिए करवे,कमोई, कलेंडर आदि खरीदने के पहुँच रही है और जमकर खरीददारी भी कर रही है..सुहागिन महिलाओं की भीड़ कपड़े खरीदने की दुकान से लेकर पूरे बाजार में देखने को मिल रही है..जिसे लेकर दुकानदारो के चेहरे पूरी तरह से खिले हुए है और दुकानदारो का कहना है कि सुहागिन जमकर खरीददारी कर रही है..
बतादे की कल यानी कि रविवार को सुहागिन महिलाओ का खास पर्व यानी कि करवा चौथ है,इस दिन सुहागिन महिलाएं पर्व के रीति रिवाज के अनुसार अपने पति की लंबी आयु के लिए सजती सवरती है और व्रत रखती है,जो कि दोपहर के समय कहानी सुनकर देर रात तक चंद्रमा निकलने का इंतजार करती है..ओर जैसे ही चंद्रमा निकलता है वैसे ही चंद्रमा को अर्ग देकर अपने व्रत को खोलती है।