आधा दर्जन से अधिक गाँवो में दौरे कर की वोट की अपील…
ग्रमीणों ने पगड़ी बांधकर व मालाएं पहनाकर दिलाया जीत का विश्वाश..
सुभाष बंसल ने किया 200प्रतिशत जीत का दावा कहा लोगों का मिल रहा समर्थन..
पंचायत कर लिया था चुनाव लड़ने का फैसला…
सोहना तावड़ू विधान सभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार सुभाष बंसल ने अपने चुनावी अभियान को गति देते हुए आधा दर्जन से अधिक गाँवो में पहुच कर ग्रामीणों से वोट की अपील की,इस मौके पर ग्रामीणों ने सुभाष बसल को पुष्प मालाएं पहनाकर व पगड़ी बाधकर भव्य स्वागत किया और जीत दर्ज कराने का विश्वाश भी दिलाया.. बतादे की सुभाष बंसल ने सोहना विधान सभा के गांव साचोली,करनकी खेड़ली,खुटपुरी,जोल्हाका,घांघोला ,लोहसिघानी व मंडावर गाँवो की है.. जहां पर आप देख सकते है कि ग्रामीण सुभाष बसल का गांव में पहुचने पर फूलों की मालाओं से लाद रहै है और पगड़ी बांधकर उनका भव्य स्वागत कर रहे..साथ ही जीत का पूर्ण विश्वाश भी दिला रहे है….
बतादे की सुभाष बंसल सोहना तावड़ू विधान सभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है…जिंन्होने पहले एक पंचायत का आयोजन कर इलाकावासियों की राय जानी पंचायत में हुए निर्णय के बाद सुभाष बंसल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी ताल ठोकी जो कि फिलहाल पूरी तरफ से चुनावी रन में कूदे हुए है और अपनी जीत का दावा भी कर रहे है!.लेकिन देखना इस बात का होगा कि “5अक्टूबर को विधानसभा वासी किस उम्मीदवार को अपना प्यार और आशीर्वाद देकर विधायक की कुर्सी पर बैठाती है…..