Haryana: अनुराग ठाकुर बोले- हुड्डा बताएं, वे और उनके समर्थक कुमारी सैलजा को नेता मानते हैं क्या हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस की दलित नेत्री कुमारी शैलजा को लेकर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने यह आरोप लगाया है कि हुड्डा के समर्थकों ने कुमारी शैलजा का अपमान किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि दलित सांसद कुमारी शैलजा को बोलने का अधिकार नहीं दिया जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव बोसवाल पहुंचे थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।
क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके समर्थक कुमारी सैलजा को बहन, अपना नेता या सांसद मानते हैं। क्या उनके मन में किसी अनुसूचित जाति की महिला के लिए सम्मान है। ये सवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव में बोसवाल में जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा था । जनसभा स्थल पर ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में अनुसूचित जाति पर जो अत्याचार हुआ है, उसे हरियाणा की जनता आज तक नहीं भूल पाई है। अनुराग ने कहा कि 2010 में हुई मिर्जापुर की घटना को याद करें। बस्ती में कुत्ते भौंकने पर 18 परिवारों के घरों को जलाने का काम हुड्डा सरकार में ही हुआ था। अनुसूचित जाति के लोगों की आवाज को हुड्डा सरकार में कुचलने का काम किया गया था। लाल चौक पर जाने पर कांपते थे गांधी परिवार के भी पांव |
अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेहरू, गांधी परिवार के पांव कांपते थे, जब वे जम्मू कश्मीर के लाल चौक जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाया तो अब कोई भी लाल चौक जा सकता है। कांग्रेस शासन में फौजी कहते रहते थे कि लड़ाकू विमान दे दो, बुलेट प्रूफ जैकेट दे दो, लेकिन उनकी मांगें कभी पूरी नहीं हुईं। केंद्र में भाजपा की सरकार आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,70,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर रक्षा बजट 7 लाख करोड़ रुपये कर दिया। पहले दुनिया की ओर देखते थे, लेकिन आज रक्षा के मामले में भारत आत्मनिर्भर बन चुका है। इस मौके पर पूर्व सांसद और रतिया से प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, भवानी सिंह मौजूद रहे।