जीजा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला साला गिरफ्तार-
सोहना सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के दो माह बाद किया गिरफ्तार-
उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ का रहने वाला है आरोपी नितेश-
दोहला निवासी अजय कुमार ने ससुराल पक्ष से परेशान होकर किया था सुसाइड-
पुलिस ने तीन महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ किया था मुकदमा दर्ज-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना सदर पुलिस थाना के गांव दोहला में ससुराल पक्ष की धमकी भरी यातनाओं से परेशान होकर दो माह पूर्व 25 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक अजय कुमार ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया था। जिस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई विजयपाल की शिकायत पर मृतक की पत्नी,सास,ससुर व साले सहित सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया था।जिस मामले में पुलिस ने मृतक के साले नितेश को अलीगढ़ के जिला रेसरी से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भोंडसी जेल भेज दिया गया है।
ससुराल पक्ष द्वारा मृतक के साथ कि गई थी मारपीट-

बतादें की मृतक अजय कुमार सोहना की एक सोसाइटी में अपना मेडिकल स्टोर चलता था।जिसके साथ मृतक के साले ने अन्य दो दिन लोगों के साथ मिलकर सुसाइड करने से एक माह पहले भी रास्ते मे घेर कर बेहरमी से मारपीट की गई थी।जिसका मुकदमा सोहना सिटी पुलिस थाना में दर्ज किया गया था।
मायके जाकर मृतक की पत्नी ने किया था दहेज का केस-

अगर हम मृतक के परिजनों की माने तो मृतक की पत्नी गर्भवती होते हुए भी अजय के सुसाइड करने से करीब 15 दिन पहले अपने मायके चली गई थी। वहां पर जाने के बाद मृतक की पत्नी ने दहेज का झूठा केस डालकर अजय को बिना किसी वजह मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।







