17 वर्षीय नाबालिग ने हॉस्पिटल में दिया बच्ची को जन्म-
सोहना के नागरिक हस्पताल में किया गया था प्रसव के लिए दाखिल-
जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित-मेवात के गाँव आटा में हुई थी शादी-
नाबालिग विवाहिता फरीदाबाद के गाँव कबूलपुर की रहने वाली-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
सरकार द्वारा भले ही बाल विवाह को लेकर कड़े कदम उठाए जा हो, लेकिन उसके बाद भी बाल विवाह रुकने का नाम नही ले रहे है। जिसका ताजा उदाहरण सोहना के नागरिक हस्पताल में देखने को मिला है।जहाँ पर एक 17 वर्षीय नाबालिग को प्रसव पीड़ा होने पर दाखिल कराया गया था।जिसने उपचार के दौरान एक बच्ची को जन्म दिया है।हालांकि फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों ही स्वस्थ बताएं जा रहे है।
कहा कि रहने वाली है नाबालिग-

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी फरीदाबाद के पुलिस थाना तिगांव के गांव कबूलपुर की रहने वाली है।जिसकी शादी सोहना से सटे मेवात जिला के गांव आटा में की गई थी।जिसने 17 जिसने 17 साल की उम्र में ही बच्ची को जन्म दिया है।लेकिन अफसोस जनक बात यह है कि बाल विवाह को लेकर सरकार द्वारा कड़े रुख अपनाने के बाद भी बाल विवाह रुकने का नाम नही ले रहे है।







