बबीता यादव बनी (वामको) की डायरेक्टर
गुरुग्राम,हरियाणा वरदान संवाददाता।
वेस्ट मैनेजर्स मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (वामको) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स का गठन के दौरान उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष बबीता यादव को बोर्ड में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।

क्या है वामको का मुख्य उद्देश्य-
बतादें कि भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा वामको को देशभर में कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका प्रदान की गई है। वामको का उद्देश्य वैज्ञानिक, पर्यावरण-अनुकूल और सामाजिक रूप से समावेशी अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था को सशक्त करना है।

उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन है,बबिता यादव-
बबीता यादव उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष होने के साथ-साथ रोटरी क्लब की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं तथा अनेक सामाजिक, शैक्षणिक और जनकल्याणकारी संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को व्यापक रूप से सराहा जाता रहा है।

नियुक्ति पर दी बधाई-
अपनी नियुक्ति को लेकर बबीता यादव ने भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय, वामको के चेयरमैन एवं बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे वामको के माध्यम से कचरा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सशक्तिकरण के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी।






