गुरुग्राम पुलिस हुई माला माल एक सप्ताह में वसले एक करोड़ 61 लाख-
एक सप्ताह में किए 17 हजार 584 चालान-
द्वारका व मुंबई एक्स्प्रेसवे पर बढ़ा यातायात पुलिस का पहरा-
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस उठा रही कठोर कदम-
ओवरस्पीड से लेकर हेलमेट तक का किया जा रहा है चालान-

गुरुग्राम, हरियाणा वरदान संवाददाता।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के उद्देश्य से अहम कार्यवाही करते हुए पिछले एक सप्ताह के अंदर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक करोड़ 61 लाख 96 हजार 400 रुपये के चालान कर जुर्माना वसूला है।हालांकि जुर्माना वसूलने से पूर्व ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान नही सलाम मिलेगा कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया गया था।लेकिन उसके बावजूद भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने से बाज नही आए।
कितने वाहनों का किया गया चालान-

बतादें कि दिनांक ट्रेफिक पुलिस द्वारा 8 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक 17 हजार 584 चालान किए गए।जिनमें से मैदानी स्तर पर 12 हजार 297 चालान किए है। जिनमें रॉंग साइड ड्राइविंग सोलह सौ सात,रोड मार्किंग के सात सौ पैंतीस,पिलियन राइडर बिना हेल्मेट के आठ सौ 95, बिना सीट बेल्ट के 984, ड्राइवर बिना हेल्मेट 870,ड्रंकन ड्राइविंग के 271, रॉंग पार्किंग 922,डेंजरस यू-टर्न 358, ट्रिपल राइडिंग 159, ओवरस्पीड114, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग 96,ध्वनि प्रदूषण 40, लेन चेंज 584 तथा कैमरों के माध्यम से 5287 चालान किए गए जिनमे नो एंट्री 316,ओवरस्पीडिंग 2747, लेन चेंज 1951, ड्राइवर बिना हेल्मेट 12, पिलियन राइडर बिना हेल्मेट 06, ड्राइवर बिना सीट बेल्ट 200, ट्रिपल राइडिंग 02 तथा फ्रंट पैसेंजर बिना सीट बेल्ट 53 चालान शामिल है। इस अवधि के दौरान मैदानी स्तर पर किए चालानो से कुल एक करोड़ 61 लाख 96 हजार 400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इन एक्सप्रेसवे पर रहेगी ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर-

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस गुरुग्राम NH-48, द्वारका एक्सप्रेसवे तथा मुंबई एक्सप्रेसवे पर विशेष रूप से निगरानी रख रही है। इस दौरान NHAI कैमरों और ड्रोन तकनीक की सहायता से लेन चेंज और ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ निरंतर चालान की कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर लेन चेंज के 1951चालान किए गए है, जो कि ट्रैफिक पुलिस का सड़क सुरक्षा और अनुशासन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम था।






