पाबंदी के बावजूद भी अवैध रूप से धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे-
पुलिस ने बांधी आखों पर पट्टी तो मार्किट कमेटी ने किया अलाउंसमेन्ट-
सोहना मार्केट कमेटी एरिया की अनाज मंडी में लगी पटाखों की दुकान-
अनाज मंडी में पटाखों की वजह से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा-
अनाज मंडी में लगा है किसानों का लाखो क्विटल अनाज-
अनाज मंडी में हादसा होने पर सुरक्षा के नही है”कोई इंतजाम-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
भले ही एनजीटी द्वारा हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पटाखों के उत्पादन,स्टॉक व बिक्री पर रोक लगा दी हो..ओर डीसी गुरुग्राम ने अदालत के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पुलिस की सयुक्त कमेटी का गठन भी कर दिया हो लेकिन उसके बावजूद भी पटाखो की बिक्री धलल्ले से की जा रही है।दरअसल हम बात कर रहे है सोहना की अनाज मंडी की जहॉ पर इन दिनों किसान अपनी धान व बाजरे की फसल को बेचने के लिए आ रहे है,ओर यहां पर सरकार द्वारा किसानों से खरीदा गया हजारो क्विटल अनाज बोरियों में भरकर लगाया हुआ है जिसकी लोडिंग चल रही है।लेकिन यहां पर अवैध रूप से पटाखों की दुकान लगाई गई है।लेकिन अगर यहां पर अगर कोई हादसा घटित होता है तो सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नही है।जिसे लेकर सोमवार देर शाम मार्किट कमेटी के कर्मचारियों ने अलाउंसमेन्ट करते हुए पटाखा की दुकान लगाने वाले दुकानदारो से दुकान नही लगाने की अपील करते हुए कहा है कि पटाखो से बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी स्वयं पटाखा बेचने वाले दुकानदारो की होगी।
दीपावली के पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से सजा हुआ है,ओर इसी बाजार के अंदर अवैध रूप से दुकान लगाकर पटाखे भी बेचे जा रहे।लेकिन अगर हम बात करे यहां पर सुरक्षा की तो हादसा होने पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नही है।जिसे लेकर मार्केट कमेटी द्वारा पटाखो की दुकानों को हटाने के लिए अलाउंसमेन्ट करके अपील की जा रही है।
बतादें की भले ही मार्किट कमेटी ने अल्लाउसमेन्ट करके अपनी फॉर्मलटी पूरी कर दी हो..लेकिन देखना इस बात का होगा कि स्थानीय पुलिस व डीसी गुरुग्राम द्वारा पटाखो की अवैध बिक्री को रोकने के लिए गठित की गई कमेटी द्वारा आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है।