15 दिन के अंदर घर से उठी दूसरी अर्थी,पहले पुत्र तो अब पिता की उठी अर्थी-
सोए हुए पुत्र पर डीजल डालकर आग लगाने का पत्नी पर लगा था आरोप-
बीती देर रात पिता ने किया सुसाइड-फाँसी के फंदे पर लटक कर दी जान-
मृतक की पुत्र वधु पर लगा था पुत्र की जलाकर हत्या करने के आरोप-
मृतक के पिता के सुसाइड करने पर भी पुत्रवधु पर लग रहे साजिश के आरोप-
मृतक के परिजन पुलिस की कार्यवाही पर उठा रहे सवाल-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाली रायपुर कलोंनी में 15 दिन के अंदर एक ही घर से दूसरी अर्थी उठी है।जिसके बाद जहॉ एक तरफ पूरी कलोंनी में मातम पसरा हुआ है,वही दूसरी तरफ कलोंनी वासी व मृतक के परिजन सोहना सिटी थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगा रहे है। बतादे की पहला मामला उस दिन घटित हुआ था जिस समय लोग गोबर्धन का पर्व मना रहे थे उस दिन पत्नी रीना पर अपने सोए हुए पति सुभाष के ऊपर तेल डालकर आग लगाने के आरोप लगे थे जिसकी शिकायत देने के लिए मृतक के रिस्तेदारो कई बार पुलिस थाने गए ओर एसीपी तक भी मिले जिनका आरोप है कि पुलिस ने आजतक भी उनसे शिकायत नही ली। जिसके गम में मृतक के बुजुर्ग पिता ने बीती देर रात फाँसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
बतादे की मृतक के रिस्तेदारो व परिजनों का कहना है कि मृतक सुभाष ओर उसकी पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चला रहा था।जिसे लेकर सुभाष की पत्नी ने उस समय अपने पति के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी थी जिस समय वह रात की ड्यूटी करके आया था और घर के अंदर सो रहा था पत्नी आग लगाने के बाद बाहर से कमरे की कुंडी बंद करके घर से बाहर चली गई थी। आरोपी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही करने की जिसकी शिकायत देने के लिए वह चार बार पुलिस थाने गए लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नही ली।इतना ही नही वह एसीपी आफिस तक भी न्याय की गुहार लगाने के लिए गए लेकिन वहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नही हुई जिससे परेशान होकर मृतक के पिता छोटेलाल ने बीती देर रात फाँसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।अगर मृतक के परिजनों की माने तो मृतक ने सुसाइड नही किया बल्कि साजिश के तहत उनका भी मर्डर किया गया है क्योंकि जहॉ पर वह लटका मिला है वहां पर उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे और उसके गोडे मुड़े हुए थे।मृतक के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने व आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
फिलहाल इस मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जाच के दौरान मृतक की मौत के असल कारण क्या सामने आते है,ओर पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है।