नगर परिषद के गांव सिरसका में घुसा तेंदुआ लोंगो में दहशत का माहौल-
सुबह पांच बजे फार्म हाउस में घुसे तेंदुए की तस्वीर हुई CCTV कैमरे में कैद-
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर किया मोआयना-
भूख प्याज से त्रस्त तेंदुआ अरावली की पहाड़ी से नीचे उतर कर गांव में घुसा-
वन विभाग की टीम अभी तक तेंदुआ की तलास करने में अससमर्थ-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाले सिरसका गांव में उस समय ग्रमीणों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया।जिस समय गांव के समीप बने फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे के अंदर सुबह पांच बजे तेंदुए की तस्वीर कैद हो गई।फार्म हाउस मालिक को तेंदुआ की जानकारी उस समय मिली जिस समय फार्म हाउस मालिक ने सुबह अपना सीसीटीवी कैमरा आन कर यह देख रहा था की पशुओं को चारा डाला है या नही लेकिन उसने जब कैमरे में तेंदुए को देखा तो उसकी जानकारी वन विभाग को दी।
जैसे ही गांव के अंदर तेंदुआ आने की जानकारी ग्रमीणों को मिली वैसे ही पूरे गाँव के अंदर भय का माहौल पैदा हो गया।अगर हम ग्रमीणों की माने तो सुबह-सुबह जहॉ गांव के युवा फ़ौज व पुलिस के फिजिकल की तैयारी के लिए दौड़ भाग करने के लिए जाते है,वही महिलाएं अपने घर के काम काज को करने के लिए सुबह जल्दी उठती थी उन सभी के बीच तेंदुए का भारी ख़ौफ़ व्याप्त है।इतना ही नही किसान भी अपने खेतों में काम करने के लिए नही जा रहे है।
फार्म हाउस मालिक द्वारा तेंदुए की जानकारी वन विभाग को दी गई,जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँचे वन विभाग के कर्मियों ने मौके का जायजा लिया जिनका कहना था कि फिलहाल तेंदुआ यहां से कही और निकल चुका है जो कि भूख प्यास की वजह से पानी व भोजन की तलास में अरावली की पहाड़ी से नीचे उतरकर आ जाते है।हालांकि वन विभाग ने इनके लिए अरावली की पहाड़ी पर पानी का इंतज़ाम किया हुआ है।जहॉ पर गर्मी के मौसम में वन विभाग द्वारा पानी भरा जाता है,लेकिन फिलहाल ठंडा मौसम है इसलिए पहाड़ी पर पानी के लिए बनाए गए स्थानों पर पानी नही डाला गया है।
बतादें की जंगली जानवरों का रिहायसी इलाके में आना कोई पहला मामला नही है,इससे पहले भी अरावली की पहाड़ी की तलहटी में बसे कई गाँवो में जंगली जानवरों को देखा जा चुका है।लेकिन गनीमत की बात यह है कि सिरसका गांव में देखे गए तेंदुए द्वारा किसी जानवर या इंसान पर हमला किए जाने की बात सामने नही आई है।हालांकि फिलहाल तेंदुए के देखे जाने के बाद ग्रमीण पूरी तरह से डरे व सहमे हुए है।जिंन्होने प्रसाशन से तेंदुए की खोज कर उसे पकड़ने की मांग की है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि वन विभाग की टीम इस तेंदुए को कब तक खोज करके पकड़पाती है।