अज्ञात चोरों लगाई बिजली विभाग के कार्यालय में सेंध-
ऑफिस की दीवार तोड़ कर इन्वेंटर,कंप्यूटर सहित हजारो के समान किया चोरी-
सुबह ऑफिस खोलने पर मिली चोरी किए जाने की जानकारी-
चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज-
इससे पहले भी विंडो तोड़कर की जा चुकी है,चोरी-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना बिजली विभाग के एक्सीयन कार्यालय परिसर सिथित मीटर रीडिंग लेने वाले व बिजली का बिल बनाने वाले तथा कर्मचारियों की सैलरी वितरित करने वाले कार्यालय में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने ऑफिस की दीवार तोड़कर वहां पर रखे कम्प्यूटर,इन्वेंटर सहित अन्य समान को चोरी कर लिया।
दरअसल मामले की जानकारी उस समय मिली जिस समय रोजाना की तरह सुबह जाकर ऑफिस को खोला तो पीछे से ऑफिस की दीवार टूटी हुई मिली और ऑफिस के अंदर रखा सामान गायब मिला।जिसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूप को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका मोआयना करने के बाद ऑफिस इंचार्च द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बतादे की इस ऑफिस में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी वारदात को दूसरी बार अंजाम दिया गया है,लेकिन अगर हम ऑफिस इंचार्च की माने तो चोरी द्वारा चोरी किए गए समान में कंप्यूटर सबसे अहम है क्योंकि कंप्यूटर के अंदर महत्वपूर्ण डाटा है,हालांकि इससे पहले जो चोरी की गई थी वह ऑफिस की विंडो तोड़कर की गई थी और उस समय कुर्सी आदि समान की ही चोरी की गई थी।लेकिन अबकी बार कंप्यूटर का चोरी होना चिंता का विषय है।लेकिन देखना इस बात का होगा की क्या पुलिस अज्ञात चोरों की गिरेवान तक पहुच कर चोरी किए गए समान को बरामद करने में कामयाब हो पाएगी।