सिटी पुलिस थाना में तैनात SPO ने आन ड्यूटी तोड़ा दम-
मृतक कर्मी धर्मबीर ने आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद जॉइन की थी पुलिस की नोकरी-
पांच साल से एसपीओ के पद पर हरियाणा पुलिस में था कार्यरत-
बीती देर रात सोहना पुलिस थाना में हुई अचानक मौत-
मौत के कारणों का अभी तक नही हो सका खुलासा-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना सिटी थाना में एसपीओ के पद पर तैनात कर्मी की अचानक मौत हो गई-हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नही हो सका है।लेकिन प्रथम दृष्टि से इसे साइलेंट अटैक माना जा रहा है।मृतक एसपीओ धर्मबीर सिंह सोहना की हरिनगर कलोंनी में परिवार सहित रह रहा था ओर भारतीय सेना से रिटायरमेंट होने के बाद करीब पांच सालों से हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर नोकरी कर रहा था।जो कि फिलहाल सोहना सिटी थाना में तैनात था और मौत के दौरान रात्रि ड्यूटी कर रहा था।
दरअसल मृतक कर्मी रोजना की तरह बृहस्पतिवार को भी सोना सिटी पुलिस थाना रात्रि ड्यूटी पर गया था जहॉ पर ड्यूटी के दौरान उसकी अचानक मौत हो गई।जिसकी सूचना सोहना सिटी पुलिस थाना द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई।सूचना पाकर पुलिस थाना पँहुचे परिजनों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हस्पताल के शव गृह पहुँचवाया जहॉ से शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
अगर हम मृतक एसपीओ के परिजनों की माने तो मृतक के तीन बच्चे है जिनमे से दो बड़ी बेटी है और बेटा छोटा है, तीनो ही बच्चे पढ़ाई कर रहे है परिवार की हालत दयनीय है,परिवार का पूरा खर्चा मृतक के ऊपर ही डिपेंड था।जिसकी मौत के बाद परिवार में कमाने वाला कोई नही है।इसलिए परिजनों ने सरकार व प्रशासन से परिवार के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुरोध किया है,ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रह सके।लेकिन देखना इस बात का होगा कि सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की सहायता के लिए क्या कदम उठाये जाते है।