सोहना ग्रैप नियम की उल्लंघना करने वालो पर नगर परिषद ने कसी नकेल-
नियमो की अनदेखी कर भवन निर्माण कार्य करने वालो पर ठोका जुर्माना-
नगर परिषद द्वारा गठित की गई निगरानी कमेटी कर रही कार्यवाही-
दो साइडों पर निर्माण कार्य करने वालो पर ठोका 30 हजार का जुर्माना-
निर्माण कार्य के मैटेरियल को ढक कर रखने व छिड़काव करने के भी आदेश-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददता।
सोहना नगर परिषद द्वारा ग्रैप नियमो की अवेहलना करके अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वाली दो साइडों पर नकेल कसते हुए नगर परिषद की निगरानी कमेटी ने निर्माण कार्य को बंद कराते हुए 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
बतादे की पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार द्वारा जहॉ एक तरफ नियमो को लागू करते स्कूल तक बंद कर दिए गए है।वही दूसरी तरफ निर्माण कार्य पर भी पाबंदी लगाई गई है।लेकिन उसके बावजूद भी सरकार द्वारा जारी किए गए नियमो को अनदेखा कर भवन निर्माण का कार्य करने वालो पर नगर परिषद द्वारा गठित की गई निगरानी कमेटी ने कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य को बंद कराते हुए 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
सोहना नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ने नगर परिषद वासियो से अपील करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जारी किए गैप के नियमो को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर परिषद का सहयोग करे,अन्यथा नगर परिषद द्वारा गठित की गई निगरानी कमेटी द्वारा कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।लेकिन देखना इस बात का होगा कि सरकार द्वारा जारी किए गए ग्रैप के नियमो की पालना कितने लोग करते है।