सोहना पहाड़ी घाटी से गहरी खाई में गिरी हेक्टर गाड़ी-
सोहना पहाड़ी घाटी के देवीलाल पार्क मोड़ पर घटित हुआ हादसा-
गाड़ी चालक 40 वर्षीय सचिन एडवोकेट दिल्ली के शकरपुर का रहने वाला-
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौपा-
इससे पहले भी इस स्थान पर कई गाड़िया गिर चुकी है गहरी खाई के अंदर-
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा खरतनाक मोड़ पर नही लगाए गए कोई भी चेतावनी बोर्ड-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना तावड़ू पहाड़ी घाटी पर देवीलाल पार्क मोड़ पर तावड़ू की तरफ से आ रही एक हेक्टेयर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से अल सुबह गाड़ी करीब पचास फ़ीट गहरी खाई में गिर गई।जिस हादसे में जहॉ एक तरफ गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई वही दूसरी तरफ कार चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षिय सचिन के रूप में हुई है।जो कि दिल्ली के शकरपुर का रहने वाला था और पेशे से वकील था जो कि मेरठ अदालत में प्रैक्टिस करता था।
घटित हुई इस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँची सोहना शहर चौकी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक हसपताल के शव ग्रह में रखवाते हुए मृतक के परिजनों को घटित हुए इस हादसे की सूचना दी गई।सूचना पाकर सोहना पहुचे मृतक के परिजनों को उस स्थान का मोआयना कराया गया जिस खाई में मृतक की गाड़ी गिरी थी।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर 174 की कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
बतादें की सोहना पहाड़ी घाटी के देवीलाल पार्क मोड़ पर घटित होने वाली यह कोई पहली घटना नही है।इससे पहले भी यहां पर कई बड़े हादसे घटित हो चुके है।यहां पर घटित होने वाले सड़क हादसों में पीडब्ल्यूडी बी एंड आर विभाग की लापरवाही उजगार हो रही है।क्योंकि इस खरतनाक मोड़ पर ना तो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कोई चेतावनी बोर्ड लगवाए गए है और ना ही यहां पर दीवार लगाई गई है।इतना ही नही इस मोड़ पर किसी प्रकार के रिफ्लेक्टर तक नही लगाए गए है।जिसकी वजह से वाहन चालकों को यह जानकारी नही होती थी कि यहां पर खरतनाक मोड़ है,गाड़ी की गति ज्यादा होने के कारण वह गाड़ी को कंट्रोल नही कर पाते और गाड़ी सीधी खाई में कूद जाती है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि यहां पर आए रोज घटित होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय प्रशानिक अधिकारियों द्वारा क्या रूप रेखा तैयार की जाती है।