सोहना नगर परिषद ने पकड़ी विकास की रफ्तार-
करीब सवा दो करोड़ की सड़कों का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास-
सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने चेयरपर्सन के साथ किया उद्घाटन-
सभी वार्डो में विकसित किए जाएंगे पार्क और कम्युनिटी सेंटर-
ग्रामीण इलाके की सड़कों को बनाने का कार्य भी जल्द होगा शुरू-
सोहना, हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना नगर परिषद ने विकास की रफ्तार पकड़ते हुए रविवार को करीब सवा दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गलियों व रोड़ो का उद्घाटन व शिलान्यास सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने किया।इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन अंजू देवी सहित नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।इस मौके पर सोहना विधायक ने कहा कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी की टूटी सड़को को बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि लेखराज सिंह ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा विकास की रफ्तार बढ़ा दी गई है।जिसे लेकर करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़को ओर गलियों का उद्घाटन व शिन्यास किया गया है।इसके अलावा जल्द ही नगर परिषद द्वारा नगर परिषद के हर वार्ड में कम्युनिटी सेंटर व पार्क बनाने के लिए जा रही है।जिनके निर्माण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
अगर हम नगर परिषद चेयरपर्सन की माने तो नगर परिषद सोहना में होने वाले जलभराव को की गंभीर समस्या को खत्म करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।ताकि सोहना वासियो को इस समस्या से निजात मिल सके।लेकिन देखना इस बात का होगा कि काफी समय से चली आ रही जलभराव की समस्या को लेकर नगर परिषद द्वारा कब तक ओर क्या योजना तैयार की जाती है ताकि सोहना वासियो को इस समस्या से निजात मिल सके।