जे.के बिजनेस स्कूल में किया गया 17 वे दिशांत समारोह का आयोजन-
पीजीडीएम के 86 छात्र-छात्राओं को वितरित की गई डिग्री-
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी कार्यक्रम में रही मुख्यातिथि-
राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को बताया खोखला-
बीजेपी पार्टी ने जिन मुद्दों को संकल्प पत्र में शामिल किया है,जल्द पूरे होंगे-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
गुरुग्राम के भोंडसी में सिथित जे.के बिजनेस स्कूल में रविवार को 17 वे दिशांत समारोह का आयोजन किया गया।जिस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि राज्य सभा सांसद किरण चौधरी पहुँची, जिंन्होने अपने हाथों से पीजीडीएम के 86 छात्रों को डिग्री वितरित की व डिग्री पाप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुँची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने जहॉ एक तरफ छात्र-छात्राओं को डिग्री वितरित की वही दूसरी तरफ जे.के बिजनेस स्कूल में प्रधानमंत्री द्वारा एक पेड़ माँ के नाम से सुरु किए गए अभियान को आगे बढ़ाते हुए पौधा रोपण भी किया।वही डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को कामयाब बनाने के लिए गुर भी दिए।
इस मौके पर किरण चौधरी ने विपक्ष के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि सरकार ने जिन मुद्दों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था उन सभी मागों को जल्द पूरा किया जाएगा।चाहे वह 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 21 सौ रुपये प्रतिमाह देने की मांग हो या कोई अन्य मांग सभी को पूरा किया जाएगा।
बतादें की गुरुग्राम के दमदमा मार्ग पर सिथित जे.के बिजनेस स्कूल की शुरवात साल 2006 में हुई थी जिसके अंदर फिलहाल पीजीडीएम,बीसीए ओर बीबीए के करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रही है,इस स्कूल से पढ़ाई करके डिग्री लेने वाले बच्चे देश ही नही विदेशों की बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब करके अच्छा पैकेज ले रहे है।