सोहना नागरिक हस्पताल को मिली बायो सिस्टम टेस्ट मसीन-
अब सरकारी हॉस्पिटल में हो सकेगी सवा सौ फ्री जांच-
स्थानीय लोगों को निजी लैबो से मिलेगा छुटकारा-
अभी तक मरीज निजी लैबो में लूटने के लिए हो रहे थे मजबूर-
मिनिस्ट्री फेयरवेल फंड से भेजी गई है 50 लाख रुपये कीमत की मसीन-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना वासियो के लिए अच्छी खबर है,क्योंकि अब सोहना नागरिक हस्पताल में अपना उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों को टेस्ट कराने के लिए निजी लैबो में जाकर लूटने के लिए मजबूर नही होना पड़ेगा।बल्कि अब विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सम्बंधित 126 प्रकार के टेस्ट सोहना नागरिक हस्प्ताल में ही मुफ्त में हो सकेंगे।
अगर हम सोहना नागरिक हस्पताल के एसएमओ डॉ इंद्रजीत सिंह की माने तो मिनिस्ट्री वेलफेयर फंड से सोहना नागरिक हस्पताल में करीब पचास लाख रुपये की एक बायो सिस्टम ऑटोमैटिक टेस्ट मसीन भेजी गई है।जिस मसीन की जानकारी रखने वाले डॉक्टर भी हस्पताल में मौजूद है।इस मसीन के आने से मरीजो को काफी फायदा होगा क्योंकि मरीज को जो करीब 15सौ से 2हजार रुपये के टेस्ट बाहर लैबो में कराने पड़ते थे अब वह टेस्ट यही पर मुफ्त में हो सकेंगे।
बतादें की सोहना के नागरिक हस्पताल में रोजना करीब साढ़े चार सौ से पाँच सौ मरीज उपचार कराने के लिए आते है।जिनमे से करीब 20 प्रतिशत लोगो को टेस्ट कराने होते थे,जो कि अभी तक बाहरी लैबो में अपने टेस्ट कराते रहे है।लेकिन अब उनके सभी टेस्ट सोहना के नागरिक हस्प्ताल में मुफ्त में किए जा सकेंगे और ये टेस्ट आयुष्मान कार्ड वालो के नही बल्कि हस्पताल में आने वाले सभी मरीजो के मुफ्त में किए जा सकेंगे।लेकिन देखना इस बात का होगा कि हस्प्ताल में आने वाले मरीजो के यह टेस्ट सुचारू रूप से होते रहेंगे या फिर कुछ समय बाद पहले की तरह निजी लैबो में ही टेस्ट कराकर लूटने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।