सोहना में सरेआम चल रही है सट्टा बाजारी-
गरीब लोगों डाली जा रही है सट्टा खिलाकर जुए की लत-
कुख्यात गैंगस्टर गैंग से जुड़े बताए जा रहे है सट्टा कारोबारियों के तार-
पुलिस ने बांधी आँखों पर पट्टी-सरेआम चल रहा काला कारोबार-
आखिर कौन लगाएगा सट्टा के काले कारोबार पर लगाम-
सोहना,ब्यूरोरिपोर्ट।
भले ही प्रदेश की सैनी सरकार काले कारोबारों पर लगाम लगाने की बात कर रही हो।लेकिन इसकी जमीनी हकीकत सोहना में देखी जा सकती है।जहां पर कुछ लोग सट्टा के काले कारोबार को धलल्ले से कर रहे है।जिनको ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून का ख़ौफ़ है।अब इसे सट्टा कारोबारियों की दबंगई कहे या फिर पुलिस के साथ मिली भगत कहे।
क्या कहते है सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोहना में धड़ड़ले से बे ख़ौफ़ होकर इस काले कारोबार को करने वाले लोग एक विख्यात गैंस्टर के गुर्गे बताए जा रहे है।जिनका काला कारोबार चाय के खोखे से लेकर सोसायटियों तक फैला हुआ है।बताया जा रहा है यह गैंग सिर्फ सट्टा का काला कारोबार ही नही करता बल्कि कि गैंगस्टर के नाम पर लोगो को डरा धमका कर अन्य गैर कानूनी गतिविधियों को भी अंजाम देता है।
सरकार का खुफिया विभाग की बना अंजान।
बतादें कि सरकार ने प्रदेश में होनी वाली अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया विभाग की तैनाती की हुई है।लेकिन सोहना में चल रहे इस काले कारोबार को लेकर जहॉ एक तरफ खुपिया विभाग के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी बे ख़बर बने हुए है।वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उड़नदस्ता का भी इस तरफ कोई ध्यान नही है।लेकिन अब देखना इस बात का होगा कि विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा सट्टा के काले कारोबार पर लगाम लगने के लिए कब तक ओर क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।