You might also like
सोहना एसीपी ऑफिस का पूरा स्टाफ हुआ लाइन हाजिर-
एसीपी रीडर,एक महिला कांस्टेबल सहित 6 कर्मियों को किया लाइन हाजिर-
दो दिन पहले सिटी थाना प्रभारी,एक ASI व मुंशी को भी किया गया था लाइन हाजिर-
एक कॉलोनाइजर को गलत रूप से परेशान करने को लेकर जुड़ा है मामला-
डीसीपी हैडक्वाटर को दी गई लिखित शिकायत के बाद की गई कार्यवाही-
सोहना, हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना पुलिस को एक कॉलोनाइजर को परेशान करना उस समय भारी पड़ गया जिस समय,कॉलोनाइजर ने सोहना पुलिस की शिकायत गुरुग्राम पुलिस के उच्चाधिकारियों को कर दी जिसके बाद सोहना सिटी पुलिस थाना व एसीपी ऑफिस में तैनात स्टाफ में हड़कंप मच गया,कॉलोनाइजर की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने जहॉ दो दिन पहले सोहना सिटी थाना प्रभारी,एक एएसआई व थाना के मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया था वही अब इस मामले में एसीपी साहब के रीडर,एक महिला कांस्टेबल सहित ऑफिस में कार्यरत आधा दर्जन पुलिस को लाइन हाजिर किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोहना पहाड़ी घाटी मार्ग पर सोहना सदर पुलिस थाना व एसीपी ऑफिस के समीप एक कालोनाइजर द्वारा मकान दुकानों के लिए प्लाटिंग की जा रही थी।जिस प्लाटिंग के लिए सोहना सिटी थाना पुलिस में किसी व्यक्ति ने अपना नाम पता ना लिखते हुए एक शिकायत दी कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है।जिस शिकायत पर थाना प्रभारी ने कालोनाइजर को जमीन से संबंधित दस्तावेज लेकर पुलिस थाना बुलाया गया।जिसने पुलिस थाना में अपने सारे दस्तावेज भी दिखा दिए लेकिन उसके बाद भी उसको नाजायज परेशान किया जा रहा था।जिसने उक्त शिकायत गुरुग्राम पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी।जिस शिकायत पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यवाही अमल में लाते हुए सिटी थाना प्रभारी,जांच अधिकारी,मुंशी साहित एसीपी ऑफिस में कार्यरत तमाम स्टाफ को लाइन हाजिर किया गया है।
पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा की जा रही लाइन हाजिर की कार्यवाही को लेकर जब हमने सोहना एसीपी अभिलक्ष जोशी से बात की तो उनका कहना था कि इस विषय को लेकर उन्हें पुख्ता जानकारी नही है।डीसीपी हैड क़वाटर अर्पित जैन को दी गई शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है,जिसमे रायपुर गांव के अंदर हुई बाप-बेटे की मौत का मामला भी हो सकता है,ओर जमीन का मामला भी हो सकता है या फिर इसके अलावा कोई अन्य शिकायत भी हो सकती है।
Post Views: 166