हरियाणा का इनामी साइको किलर संदीप लोहार उत्तर प्रदेश के बागवत में एनकाउंटर में मारा गया-
उत्तर प्रदेश की STF और पुलिस ने बागवत में एनकाउंटर किया-
एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था-
सूम ट्रक ड्राइवर को ही अपना निशाना बनाता था-
गुरुग्राम से पूजा त्रिपाठी की रिपोर्ट
हरियाणा का इनामी साइको किलर संदीप लोहार उत्तर प्रदेश के बागवत में एनकाउंटर में मारा गया। उसका उत्तर प्रदेश की STF और पुलिस ने बागवत में एनकाउंटर किया। संदीप लोहार पर हरियाणा में कई केस दर्ज थे, जिनमें हत्या और लूट समेत कई अन्य आपराधिक मामले शामिल हैं।इस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।संदीप लोहार पुलिस की नज़रों में वांटेड तब बना जब 15 मई की रात उसने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर कानपुर में ट्रक से चार करोड़ रुपए की निकिल प्लेट लूटी थी और इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था और तभी से एसटीएफ इसकी तलाश में लगी थी।
जानकारी के मुताबिक ,संदीप लोहार पहले ट्रक ड्राइवर था लेकिन बाद में वह अपराध की दुनिया में आ गया।उसने पहला अपराध 2012 में किया जिसके तहत जिस ट्रक को वह चलाता था, उसमें लदा सामान बेच दिया और इस तरह गलत रास्ते और अपराध की दूनी में कदम रखा। उसके खिलाफ रोहतक के कलानौर थाने में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद उसने अपना गिरोह बनाकर अपराध करना शुरू कर दिया।वह ज्यादातर मासूम ट्रक ड्राइवर को ही अपना निशाना बनाता था और यही नहीं बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या भी कर देता था इसलिए उसको साइको किलर घोषित किया गया था जहाँ उदाहरण के तौर पर उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर हिसार में लूट के बाद ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी। फिर इसी तरह रोहतक जिले,गुरुग्राम और हिसार समेत कई अन्य जगह भी लूट ,हत्या ,चोरी की वारदात को अंजाम दिया।उसके खिलाफ रोहतक थाने में मामला दर्ज हुआ था और कानपुर में लूट के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी।पुलिस को सूचना मिली कि संदीप बागपत में है एसटीएफ और बागपत पुलिस पहुंची तो वहां इनकी संदीप से मुठभेड़ हो गई, जिसमें संदीप लोहार को पैर और सीने में दो गोलियां लग गईं। उसे अस्पताल ले आया गया, जहां उसकी मौत हो गई।घटनास्थल से पिस्टल, बाइक और कारतूस बरामद किए गए इस मुठभेड़ में STF के सिपाही सुनील कुमार भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।