सोहना-तावड़ू रोड पर अरावली पहाड़ी के पास एक युवक का शव पाया गया-
आंखों पर पट्टी और दोनों हाथ कसकर बंधे थे-
धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गयी –
शव की पहचान नहीं हो सकी है-
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है-
ब्यूरो रिपोर्ट गुरुग्राम-
गुरुग्राम के सोहना-तावड़ू रोड पर अरावली पहाड़ी के पास एक युवक का शव पाया गया है। आज रविवार सुबह सोहना-तावड़ू रोड पर अरावली पहाड़ी स्थित अंसल फार्म हाउस के नाके के पास इस अज्ञात युवक का शव मिला है।शव को देखर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक के हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी है।
दरअसल नाके पर तैनातगयी तो उसने इसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी।शव को देखकर लग रहा था कि हत्या बहुत ही वीभत्स तरीके से की गयी है क्यूंकि मृतक की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी और उसके दोनों हाथों को रस्सी से कसकर बांधा गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल से सबूत जुटाए। सभी कागजी कार्रवाई के बाद शव को पुलिस ने अपने अपने कब्जे में ले लिया है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की गई।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके। वहीँ पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।
फ़िलहाल पुलिस ने इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है साथ ही शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।