घामडोज़ टोल प्लाजा पर लगाया गया जागरूकता शिविर-
वाहन चालकों को रिश्वत नही देने के लिए किया गया जागरूक-
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए शुरू की गई पहल-
टोल प्लाजा पर लगाएं गए जागरूकता शिविर में NHAI के अधिकारी भी पहुँचे-
सोहना,हरियाणा वरदान संवादददाता।
देश व प्रदेश को करप्शन मुक्त बनाने के लिए जहॉ एक तरफ सरकार द्वारा भरस्क प्रयास किए जा रहे है।वही सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को अमलीजामा पहनाने के लिए NHAI के अधिकारी व टोल प्लाजा के ठेकेदार भी अपने स्तर पर लोगो को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए पाठ पढ़ा रहे है।जिस कड़ी में आज सोहना गुरुग्राम सड़क मार्ग पर सिथित घामडोज प्लाजा पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिस शिविर में टोल प्लाजा ठेकेदार व NHAI के अधिकारियों ने यहां से गुजरने वाले लोगों को भ्रष्टाचार के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया।
बतादें की घामडोज़ टोल प्लाजा पीएमआर टोलवेज द्वारा जागरुकता शिविर का आयोजन किया। जिस शिविर में एनएचएआई से पीआईयू रेवाड़ी से प्रबंधक योगेश तिलक,विजिलेंस से महाप्रबंधक डीके राघव, टोल प्लाजा प्रबंधक पवन बैंसला, एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक वैभव शर्मा, निरीक्षक सतीश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर पीआईयू रेवाड़ी के प्रबंधक योगेश तिलक ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि हमें भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बढ़ावा नही देना है,ओर ईमानदारी के साथ अपना काम करना चाहिए और अगर कोई रिश्वत मांगता है तो उसको भी हमे जागरूक करना चाहिए। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की पादर्शिता सोच ने देश में भ्रष्टाचार पर काफी हद तक रोक लगाई है। वर्तमान समय में आम नागरिक शिक्षित होने के साथ-साथ ईमानदारी से काम करना व कराना जानता है। इसलिए हमे भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना होगा। बिजीलेंस से पहुँचे महाप्रबंधक डीके राघव ने अपने संबोधन में कहा कि रिश्वत लेना और देना दोनों ही भ्रष्टाचार है ओर अपराध की श्रेणी में आते हैं,लेकिन उसके बाद भी लोग इस अपराध को करते है।आज का युवा वर्ग ऑनलाइन प्रणाली से काम करना जानता है।ओर युवाओं की जागरुकता से ही देश भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा।
Post Views: 278