गुरुग्राम में नगर निगम ने फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज को लेकर अलर्ट रहने को कहा –
फर्जी कॉल और मैसेज भेजने का मामला लगातार सामने आ रहा है-
नगर निगम अधिकारियों ने साइबर क्राइम थाने में इसके लिए एफआईआर दर्ज करवाई-
लोगों को तुरंत साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की सलाह दी है –
ब्यूरो रिपोर्ट गुरुग्राम
गुरुग्राम में नगर निगम के नाम पर लोगों को फर्जी कॉल और मैसेज भेजने का मामला लगातार सामने आ रहा है।इसके बाद नगर निगम अधिकारियों ने साइबर क्राइम थाने में इसके लिए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के मुताबिक ,लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है जिनमें खुद को गुरुग्राम नगर निगम अधिकारी बताकर एक विशेष मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर जल्द पैसे भुगतान के लिए दबाव डाला जा रहा है।इसके साथ ही इन संदेशों में यह भी चेतावनी दी जा रही है कि यदि उपयोगकर्ता ऐसा नहीं करता, तो उसकी बिजलीऔर जल आपूर्ति दोनों में से कोई भी हो जल्द काट दी जाएगी।
वहीँ इस फ़र्ज़ी कॉल पर मेयर राजरानी मल्होत्रा ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ऐसी कोई भी अधिसूचना नगर निगम गुरुग्राम की ओर से आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है। उन्होंने नागरिकों को आगाह किया गया है कि वे किसी भी फर्जी कॉल या संदेश के बहकावे में न आएं, जिनमें उनसे किसी ऐप को डाउनलोड करने या राशि का भुगतान करने के लिए कहा जा रहा हो।मेयर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कभी भी अगर आपको कोई इस तरह का संदेहास्पद कॉल आते है या मैसेज प्राप्त होता है, तो तुरंत साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या निकटतम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं ताकि तुरंत करवाई की जा सके।वहीँ मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा साइबर शाखा गुरुग्राम में इसके लिए मुकदमा भी दर्ज कराया गया है और साथ ही लोगों को खासतौर से सावधान रहने और किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी है ।