प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कड़ी कार्यवाही MCG पर ठोका 10 लाख का जुर्माना-
रात के समय MCG इलाके में कई जगह जलाया जा रहा था कूड़ा-
कूड़ा जलाने की वीडियो वायरल होने पर प्रदूषण बोर्ड ने लिया संज्ञान-
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कंट्रक्शन साइटों पर कर चुका है कार्यवाही-
हरियाणा वरदान संवाददाता,गुरुग्राम।
साइबर सिटी गुरुग्राम के नगर निगम इलाके में कूड़ा जलाकर हवा को जहरीली बनाने के मामले प्रदूषण नियत्रण बोर्ड ने गुरुग्राम नगर निगम पर दस लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।दरअसल दिल्ली एनसीआर में AQI का लेबल बढ़ता जा रहा है और यहां की हवा में जहर फैल रहा है,जिसके चलते ग्रैप 02 स्टेज लागू की गई है।ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके,लेकिन उसके बावजूद भी गुरुग्राम नगर निगम के अधीन आने वाले एरिया में कई स्थानों पर कूड़ा जला कर पर्यावरण को दूषित किया जा रहा था।जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम पर जुर्माना लगाया है।
अगर हम हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो उन्हें एक तरफ रात के अंधेरे में नगर परिषद के एरिया में कूड़ा जला कर साइबर सिटी को ओर ज्यादा प्रदूषित करने की शिकायतें मिल रही थी वही उनके बोर्ड के अधिकारियों को कई स्थानों पर कूड़ा जलाने के वीडियो भी मिले है।जिन वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बोर्ड ने नगर निगम पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
बतादे की दिल्ली एनसीआर सहित इन दिनों हरियाणा के कई जिलों की आवो हवा जहरीली हो रही है,जिसके चलते जहॉ एक तरफ लोगो को सांस लेने में परेशानी हो रही है वही दूसरी तरफ आखों में जलन भी महसूस हो रही है।ऐसे में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपने कार्य मे कोई कोताही नही बरत कर लोगो के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नही करना चाहता ओर पूरी तरह से नियमो की अवेहलना करने वालो पर नजर बनाए हुए है।ओर कभी कंट्रक्शन करने वाली साइटों के लिए नोटिस जारी कर रहा है तो कभी कंपनियों के जनरेटर को सील कर रहा है।ताकि AQI का लेबल ज्यादा ना बढ़ सके लेकिन देखना इस बात का होगा कि ग्रैप 02 के दौरान जारी की गई गाइड लाइन को विभागीय अधिकारी पूरी तरह से लागू करने में कामयाब हो पाएंगे।