नगर निगम चुनावो की आहट शुरू होते ही दावेदारों ने ठोकी ताल-
गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 23 से कुणाल यादव ने ठोकी दावेदारी-
दो सालों से बंद पड़े हुए है नगर निगम के विकास कार्य-
चुनाव होने के बाद नगर निगम में होगा चहुमुखी विकास-
बिजली,पानी,सड़क व सीवरेज के लिए तरस रहे है वार्डवासी-
गुरुग्राम, हरियाणा वरदान ब्यूरो।
जैसे ही सरकार ने नगर निगम चुनावो का ऐलान किया है।वैसे ही वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।जिनका कहना है कि नगर पार्षदों का कार्यभार खत्म होने के बाद दो साल के अंदर वार्डो ही हालात बद से बदतर हो गई है। सीवरेज जाम पड़े हुए है,रास्ते टूटे पड़े है,बिजली का बुरा हाल है,इतना ही नही पार्क तक उजड़ गए है।लेकिन सैनी सरकार ने नगर निगम चुनावो की घोषणा करके वार्ड वासियो को मरहम लगाने का काम किया है।
अगर हम बात करे वार्ड 23 से नगर निगम पार्षद की दावेदारी ठोकने वाले उम्मीदवार कुणाल यादव की तो उनका कहना है कि वह वार्ड वासियो की सुविधा के लिए अपने निजी कोष से जहॉ एक तरफ सीवरेज के नालों को साफ करा रहे है।वही दूसरी तरफ बुजर्गो के फैमिली आई कार्ड से लेकर उनकी बुजुर्ग पैशन तक के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे है,ताकि वार्ड वासियो को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
बतादें की हरियाणा को सबसे ज्यादा राजस्व में देने वाला गुरुग्राम पिछले दो सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।हालांकि समय-समय पर वार्ड की समस्याओं को लेकर वार्ड वासी नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनको अवगत कराते रहे है।लेकिन उसके बावजूद भी वार्डो के अंदर जलभराव से लेकर गंदगी तक के अंबार लगे हुए है।हालांकि कुछ समाजसेवी लोगो ने अपने निजी कोष से सीवरेज नाले साफ कराए है वही वार्ड के अंदर अन्य विकास कार्य भी कराए है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि समाज सेवा में जुटे समाज सेवियों को नगर निगम चुनावो में वार्ड वासियो का कितना प्यार और आशिर्वाद मिलता है।