गुरुग्राम में सफाई पर जेट-एयरवेज के Ex CEO का तंज-
आधिकारिक X अकाउंट पर गुरुग्राम के सेक्टर 44 में फैले कूड़े की तस्वीरें पोस्ट की –
लिखा कि महीनों बाद, स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है, शर्म की बात है-
लिखा- हरियाणा में डिज्नीलैंड बनाना चाहते हैं? हास्यास्पद!-
ब्यूरो रिपोर्ट गुरुग्राम-
जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ संजीव कपूर ने गुरुग्राम में सड़कों पर फैले कचरे को लेकर एकबार सोशल मीडिया के माध्यम से एक बार फिर तंज़ कसा है। उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर गुरुग्राम के सेक्टर 44 में फैले कूड़े की तस्वीरें पोस्ट करते हुए तंज करते हुए लिखा कि महीनों बाद, स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है, शर्म की बात है। आप हरियाणा में डिज्नीलैंड बनाना चाहते हैं? हास्यास्पद!”।आपको बता दे संजीव कपूर ने गंदगी को लेकर इसके पहले भी पोस्ट किया था जिसमे जिसमे उन्होंने गोल्फ कोर्स रोड से हुडा सिटी सेंटर को जोड़ने वाली मुख्य सुपर मार्ट सड़क पर नगर निगम के कार्यों के फोटो डाले थे और नगर निगम के अधिकारियों को जमकर कोसा था और सफाई की ओर ध्यान देने का आग्रह किया था।
संजीव कपूर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई और इस पोस्ट को हजारों लोगों ने इसे देखा और कई यूजर्स ने उनकी बात का समर्थन किया और गुरुग्राम नगर निगम पर जमकर गुस्सा जाहिर किया और जमकर कोसा।इस पोस्ट पर कई यूजर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और खासकर वो जो गुरुग्राम के रहनेवाले हैं। जहाँ तक सड़क पर फैले कचरे और गंदगी की बात करें तो यह सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं पूरे देश की समस्या है हालाँकि सवाल गुरुग्राम पर इसलिए उठ रहें हैं क्यूंकि इसे मेलेनियम सिटी कहा जाता है।संजीव कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग करते हुए लिखा कि @narendramodi जी, कृपया कुछ कीजिए! #स्वच्छ भारत। कार के अंदर से ली गई इन तस्वीरों में गूगल मैप्स से लिया गया स्क्रीनशॉट भी शामिल किया गया है। ताकि अधिकारियों को सच्चाई का पता चल सके।उन्होंने प्रधानमंत्री से इस ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
वहीँ आम लोग भी नगर निगम की लापरवाही से तंग है और रोज उनको इस गन्दगी और बदबू से गुजरना होता है और झेलना होता है। इतना ही नहीं जानवर भी इसमें रहकर बीमार हो रहे हैं। वास्तव में यह पोस्ट पूरी तरह से गुरुग्राम नगर निगम की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी बयां करती दिख रही है लेकिन क्या इतने से भी नगर निगम और अधिकारियों को फर्क पड़ेगा और वाकई में इस गंदगी और कचरे पर वह कोई एक्शन लेंगे यह तो आनेवाला समय बताएगा।