गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने किया गिफ्तार-
कई राज्यों में दर्ज थे व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मुकदमें-
पुलिस का आरोप कौशल गैंग को ऑपरेट कर रही थी गैंगस्टर की पत्नी-
जयपुर,गुरुग्राम पुलिस ने STF टीम के साथ चलाया संयुक्त ऑपरेशन-
गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी से की गई गैंगस्टर की पत्नी की गिरफ्तारी-
गैंगस्टर की पत्नी मनीषा चौधरी इंटरनेशनल गैंग को कर रही थी ऑपरेट –
गुरुग्राम,हरियाणा वरदान ब्यूरो।
गुरुग्राम पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा चौधरी को गुरुग्राम के देवीलाल कलोंनी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।बतादे की मनीषा चौधरी पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है । गुरुग्राम में एक व्यापारी से 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक साझा ऑपरेशन चलाते हुए मनीष चौधरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता एसीपी क्राइम वरुण दहिया के अनुसार मनीषा चौधरी कौशल गैंग को ऑपरेट कर रही थी और गैंग की सरगना भी यही थी। पुलिस का कहना है कि लेडी डॉन मनीषा चौधरी का भाई सौरभ गाडौली विदेश में बैठा है और सितंबर के महीने में उसने विदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के घर पर हमला करके गाड़ियों में आग भी लगाई थी ।इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस को जांच में राजस्थान के नीमराणा में कुछ दिन पहले एक व्यापारिक संस्थान पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप भी मनीषा चौधरी पर पाया गया है।
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने राजस्थान पुलिस व STF के साथ सयुक्त ऑपरेशन चलाकर लेडी डॉन मनीषा चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है,जिससे रिमांड के दौरान पुलिस कई अनसुलझी वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी,लेकिन देखना इस बात का होगा कि लेडी डॉन रिमांड के दौरान कितनी वारदातों के राज खोलती है।