गुरुग्राम में घटित हुआ बड़ा हादसा-
मकान में आग लगने से जिंदा जले चार लोग-
देर रात शार्ट शर्किट होने के कारण मकान में लगी थी आग-
चारो मृतकों की उम्र 17 से 28 साल के बीच,सभी बिहार के रहने वाले-
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा-
गुरुग्राम,हरियाणा वरदान संवाददाता।
बीती देर रात गुरुग्राम सरस्वती एनक्लेव के “जी” ब्लॉक में उस समय एक बड़ा हादसा घटित हो गया,जिस समय बिजली का शार्ट शर्किट होने की वजह से मकान में अचानक लग गई और मकान के अंदर सो रहे चार लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। एक मकान में आग लग गई।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के “जी” ब्लॉक में शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई जिसके चलते कमरे में सो रहे 17 वर्षीय, 22 वर्षीय, 24 वर्षीय और 28 वर्षीय युवकों की मौत हो गई। चारों मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे है। जो कि गुरुग्राम जी ब्लॉक हवा महल के पास किसी किराए के कमरे में रह रहे थे जबकि इनके परिजन किसी अन्य कमरे में सो रहे थे।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने चारों मृतको के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह भेजते हुए मामले की आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जाच के दौरान मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है।