“गौ तस्करों की तेजरफ्तार गाड़ी पलटी
गाड़ी के नीचे दबकर एक गौ तस्कर की मौत-
हरियाणा पुलिस की Cow Protection Team कर रही थी तस्करों का पीछा-
दिल्ली जयपुर हाइवे पर मानेसर के पास घटित हुआ हादसा-
एक गौ तस्कर की मौत, आधा दर्जन गौ तस्कर गिरफ्तार-
डिवाडइडर से टकरा कर पलटी गौ तस्करों
की गाड़ी,चार गौवंश भी किए बरामद-
मृतक गौ तस्कर पर दर्ज हैं,पांच मुकद्दमें-
गिरफ्तार एक गौ तस्कर पर दर्ज हैं,डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकद्दमें-
गुरुग्राम, ब्यूरो।
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर इलाके में बीती रात पुलिस से अपनी जान बचाकर भाग रहे गौ तस्करों की गाड़ी दिल्ली जयपुर हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में जहॉ एक गौ तस्कर की गाड़ी के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य 6 गौ तस्करों को तस्करों का पीछा कर रही हरियाणा पुलिस की काऊ प्रोटेशन गुरुग्राम की टीम ने मौके पर ही दबोच लिया।
दरअसल केएमपी एक्सप्रेसवे के पास पंचगांव चौक पर गौ तस्करों की गाड़ी का पीछा करते वक्त गौ तस्करों ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी को सड़क पर बने डिवाइडर से कुदा दिया जिसके बाद उनकी गाड़ी बीच हाईवे पर ही पलट गई और उस गाड़ी के नीचे एक गौ तस्कर दब गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं उनका पीछा कर रही गुरुग्राम पुलिस की काऊ प्रोटेक्शन सेल की टीम ने छह गौ तस्करों को मौके पर ही धर दबोचा । पुलिस को गौ तस्करों की गाड़ी से चार गोवंश भी बरामद हुए हैं । गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर दर्जनों आपराधिक केस दर्ज हैं, मृतक गौ तस्कर शहजाद के खिलाफ भी पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तार किए गए एक गौ तस्कर शौकीन उर्फ सुंडा पर 18 आपराधिक केस दर्ज हैं।बाकी आरोपियों के नाम इरशाद, मुन्ना, माफिक अली, मुबारिक और सलाम है । इन आरोपियों में केवल सलाम यूपी के अलीगढ का रहने वाला है जबकि बाकि सभी आरोपी गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के रहने वाले हैं।
बतादे की पुलिस ने जहॉ एक तरफ मृतक गौ तस्कर का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।वही दूसरी तरफ सभी 6 गौ तस्करों को मौके पर ही काबू करने के बाद गौ संवर्धन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।