केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पार्टी नेताओ की डिनर पार्टी बुलाई –
आरती राव की चंडीगढ़ आवास पर डिनर पार्टी हुई-
भाजपा के 11 और कांग्रेस के एक विधायक शामिल हुए-
राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज –
रेवाड़ी स्टेडियम मंच में दिखी थी अनबन –
रॉव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ऑफिस में सिर्फ मनोहर लाल का ही वर्चस्व है-
डिनर पार्टी पर शामिल हुए नेताओं का कहना है कि यह डिनर पार्टी एक मात्र पार्टी नेताओं का गेट टूगेदर है –
डिनर में राजनितिक संबन्धी कोई बाते नहीं हुई –
ब्यूरो रिपोर्ट चंडीगढ़ –
हरियाणा के राजनीति में कुछ नया बदलाव आ सकता है, दरअसल बदलाव को लेकर अटकलें इस बात को लेकर लगाई जा रही है कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बेटी आरती राव की चंडीगढ़ आवास पर पार्टी नेताओं की एक डिनर पार्टी हुई जिसमें भाजपा के 11 और कांग्रेस के एक विधायक शामिल हुए। तभी से डिनर पार्टी को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है कि हरियाणा की राजनीति में कुछ नया बदलाव आ सकता है। वही मुद्दा यह भी है कि सभी राजनितिक दल इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि राव इंद्रजीत सिंह की डिनर पार्टी किस लिए और किस समय बुलाई जाती है ।
अभी हाल ही में जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जब रेवाड़ी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी वहां राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री पर तंज़ कसते हुए कहा कि हमने आपकी सरकार बनाई है इसलिए हमारे कार्य को प्राथमिकता दें क्योंकि यह हमारा हक है|| वहीं मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रत्योत्तर देते हुए कहा कि मैं किसी जातिगत प्रधान का मुख्यमंत्री नहीं हूं मैं हरियाणा के लगभग तीन करोड़ जनता का मुख्यमंत्री हूं और उन्होंने मुझे चुना है इसलिए हर जगह और हर संभव विकास कार्य होगा इसमें कोई संशय नहीं है | मंच पर हुए इस विवाद से साफ पता चल रहा था कि पार्टी में विवाद और आंतरिक कलह जारी है|
राव इंद्रजीत सिंह अक्सर डिनर पार्टी को लेकर चर्चा में रहते हैं क्यूंकि उनकी डिनर पार्टी अक्सर राजनीतिक मुद्दे या राजनीतिक उथल-पथल पर डिस्कशन करने के लिए ही बुलाई जाती है और इससे हर राजनितिक पार्टी वाकिफ है| वही इस डिनर पार्टी के बाद रॉव इंद्रजीत सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ऑफिस में सिर्फ मनोहर लाल का ही वर्चस्व है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय पद प्राप्त न होने का भी उन्हें मलाल है| उसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मुझे छेड़ने पर अनबन होती है इसलिए कई मुख्यमंत्री से मेरी नहीं बनती| जबकि इस डिनर पार्टी पर शामिल हुए भाजपा व कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह डिनर पार्टी एक मात्र पार्टी नेताओं का गेट टूगेदर है इसमें राजनीती संबंधी कोई बातें नहीं हुई | फिलहाल अब देखना यह होगा कि अगर सरकार सामान्य तौर से चलती है तो सच में यह गेट – टूगेदर की पार्टी थी लेकिन अगर कुछ बदलाव होता है तो सच में यह डिनर पार्टी राजनीतिक डिस्कशन करने के लिए ही बुलाई गई थी इसमें कोई संशय नहीं है|