रिसेप्शन पार्टी में वेटर की सरेआम गोली मारकर हत्या-
स्नेक्स टाइम पर नही देने पर छाती में मारी गई गोली-
मृतक के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार खूब काटा बवाल-
पुलिस ने बढ़ते विरोध को देखते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ़्तार-
दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार करने के बाद लिया रिमांड पर-
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौपा-
फरीदाबाद,हरियाणा वरदान ब्यूरो।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद की सैनिक कलोंनी में उस समय एक खाना सर्व करने के लिए गए वेटर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।जिस समय वेटर को स्नेक्स सर्व करने में थोड़ी देरी हो गई।गोली मारने के बाद पूरी रिसेप्शन पार्टी के अंदर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।ओर गोली मारने वाले आरोपी घायल वेटर को वहां से उठाकर ले गए और हस्प्ताल के गेट पर फेंक कर फरार हो गए।घटित हुई इस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना डबुआ पुलिस थाना को दी।
मृतक वेटर फरीदाबाद की आदर्श कलोंनी का रहने वाला था और वह सैनिक कॉलोनी में मुकेश लखानी के बेटे जय लखानी के यहां शादी समारोह की रिसेप्शन पार्टी में बतौर वेटर का काम करने के लिए गया हुआ था।जहॉ पर जय लखानी के बेटे के साथ टेबल पर बैठे मोहित नामक युवक ने वेटर से स्नेक्स मंगवाया लेकिन जब वेटर को स्नेक्स लाने में थोड़ी देर हो गई तो उसने पिस्टल से उसकी छाती में सीधी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
जब इस मामले में पुलिस द्वारा हत्यारोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और हस्पताल में अंदर बवाल काटने लगे जिसके बाद पुलिस हरकत में आई ओर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को लिया।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या व अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज करके अदालत में पेश कर अदालत से रिमांड पर लिया है।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस जाच के दौरान मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है,ओर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है।