फरीदाबाद क्राइम टीम पर लगे थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने के आरोप-
पुलिस पर युवक को निर्वस्त्र कर पीटने के लगे गंभीर आरोप-
पीड़ित युवक पर है,अवैध हथियार रखने का आरोप-
युवक ने हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर किया था फ़ोटो अपलोड-
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर पुलिस पर लगे है गंभीर आरोप-
फरीदाबाद,ब्यूरो।
सेवा सुरक्षा और सहयोग का ढ़िढोरा पीटने वाली हरियाणा पुलिस पर जहॉ एक तरफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में यौन शोषण व करप्शन के आरोप लग रहे है,ओर मुकदमे भी दर्ज हो रहे है।वही दूसरी तरफ दिल्ली से सटे फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर के कुछ पुलिसकर्मियों पर एक युवक ने निर्वस्त्र करके मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि वह फरीदाबाद के सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट में रहता है जो कि नौकरी करता है।अगर हम पीड़ित की माने तो विशेष समुदाय के युवकों ने एक 10 वर्षीय हिंदु किशोरी के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। जिसका विरोध पीड़ित ने किया तो विशेष समुदाय के लोगों ने जहॉ उस समय उसके साथ मारपीट मारपीट की थी वही तभी से वह पीड़ित से रंजिश रखे हुए थे..जिन में से फ़करू नाम का भी एक आरोपी था जो कि स्क्रैप कारोबार का काम करता है जिसने पुलिस के कुछ कर्मियों से मिली भगत करके उसे उठा लिया,ओर बदरपुर बार्डर क्राइम ले गए।जहॉ पर उसके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया।
दरअसल विकास बिहार के जिला सिवान के गांव माधोपुर का रहने वाला है और कुछ समय पहले वह अपने गाँव गया था जहॉ पर विकास ने अपने दोस्त के साथ अवैध हथियार के साथ फोटो खिंचवाई थी और उसे
इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। जिस फ़ोटो को मोहरा बनाते हुए क्राइम ब्रांच की टीम उसे घर से उठाकर ले गई इस अवैध हथियार की पूछताछ के लिए उन्होंने जहॉ पर पीड़ित के बार-बार यह कहा कि यह फोटो यहां का नही बल्कि बिहार का है उसके बाद भी पुलिस कर्मियों ने उसके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया उसे लगभग चार-पांच घंटे निर्वस्त्र कर पानी में सिर डूबा कर पीटते रहे जब उसकी हालत बिगड़ी तब उन्होंने उसके माता-पिता को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।अगर पीड़ित की माने तो मारपीट करने वाले तीन से चार पुलिसकर्मी थे जिन्होंने उसे डंडों से ही नही पीटा बल्कि उसके ऊपर हंटर भी बरसाए जो कि फिलहाल फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा है और अपना मेडिकल करना चाहता है लेकिन डॉक्टर ने उसे पुलिस द्वारा डीडी नंबर लाने की बात कह कर मेडिकल करने से मना कर दिया है। पीड़ित ने सरकार से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मसले को लेकर सामाजिक संगठन भी पीड़ित के पक्ष में आ गए है,जिनका कहना है कि बिना FIR दर्ज किए क्राइम ब्रांच द्वारा विकास को उठाकर ले जाना और उसके बाद थर्ड डिग्री इस्तेमाल करना गैरकानूनी है क्राइम ब्रांच की टीम ने विकास के साथ थर्ड डिग्री इस्तेमाल करके कानून हाथ में लिया है,ऐसे में सरकार व जिला उच्च अधिकारियों को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
फिलहाल इस मसले को लेकर जहॉ पीड़ित द्वारा थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई जा रही है।वही सामाजिक संगठन भी अब पीड़ित के पक्ष में आ गए है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि इस गंभीर मसले को लेकर सरकार के नुमाइंदे व जिला आला अधिकारियों द्वारा आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कब तक ओर क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती।