हरियाणा सरकार 8 हजार घर गिराएगी-
नेहरू कॉलोनी के कई मकानों को गिराने की है तैयारी-
10 जुलाई तक का समय घर खाली करने के लिए दिया गया –
, लोग बोले- 50 साल से रह रहे, कैसे छोड़ दें-
फरीदाबाद ब्यूरो रिपोर्ट –
हरियाणा के फरीदाबाद में सरकार ने नेहरू कॉलोनी के कई मकानों को गिराने की तैयारी कर ली है।नेहरू कालोनी में लगभग 8 हजार के करीब मकान है और हज़ारों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ कई वषों से यहाँ रह रहे हैं।वहीँ इसपर सरकार का कहना है कि इस कॉलोनी के लोगों ने पुनर्वास विभाग की 60 एकड़ जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान बनाए हैं इसलिए इसके लिए इन मकानों में रहने वालों को पुनर्वास विभाग की तरफ से नोटिस भेज दिया गया है जिसके तहत इस नोटिस में लोगों को 10 जुलाई तक का समय घर खाली करने के लिए दिया गया है।उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि यदि निर्धारित समय सीमा में मकान खाली नहीं किया गया तो विभाग करवाई करेगा।


दरअसल सरकार की एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने की योजना है जिसके अंतर्गत फरीदाबाद में मेट्रो चौक से सैनिक कॉलोनी रोड तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की तैयारी की जा रही है ताकि जाम से निजात मिल सके। यह एलिवेटेड फ्लाइओवर मेट्रो चौक से शुरू होकर एनआईटी तीन होते हुए सैनिक कॉलोनी मोड़ तक जाएगा। ऐसे में गुरुग्राम जाने वाले लोग भी इस फ्लाईओवर का प्रयोग करेंगे और इतना ही नहीं जिन लोगों को अंदर की कॉलोनियों में जाना है, वे नीचे से जा सकेंगे। इसी को लेकर इस जमीन खाली कराई जा रही है और नोटिस भेजा गया है जिससे लोगों में भय और रोष सत्ता रहा है। वहीँ इन कॉलोनी में बसे लोगों का कहना है कि वे पिछले करीब 50 साल से यहां रह रहे हैं एयर नगर निगम को मकान टैक्स देते हैं ,मकान के कागज हैं ,चुनाव में वोट भी करते हैं, प्रशासन ने उनको यहां पर बिजली कनेक्शन दिया, पानी के लिए सरकारी टयूबवेल लगाया। उनका राशन कार्ड भी बनाया गया है तो उनका मकान अवैध कैसे हो गया? इतने वर्षो से प्रशासन क्या कर रहा था और अभी तक इस तरह का कोई नोटिस पहले क्यों नहीं भेजा गया अगर अवैध था तो ?अगर सरकार घर छीन लेगी तो वे अपने परिवार के साथ कहां जाएंगे जब बारिश का मौसम शुरू हो रहा है ?


उधर,इस मामले पर गंभीरता जताते हुए विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। उनका घर टूटने नहीं दिया जायेगा।वहीँ पुनर्वास विभाग के तहसीलदार ने जानकारी देते हुए कहा है कि उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी है और उनके आदेश तक कोई कार्यवाही और तोड़ फोड़ अभी नहीं की जा रही है।वहीँ इस कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन और सरकार को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि सरकार उनको रहने के लिए कोई दूसरी जगह दे, तभी वो मकान को छोड़कर यहां से जाएंगे या मकान टूटेगा। वास्तव में इस कॉलोनी के रहनेवालो का कहना बिलकुल जायज है कि इतने वर्षों से वो यहाँ सरकारी नियमो का पालन करते हुए रह रहे हैं और उनका आशियाना छीन गया तो इसमें आखिर गलती किसकी है ?





