चंडीगढ़। हरियाणा में 12 अक्टूबर को बनने वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अब 12 को नही बल्कि 15 अक्टूबर को होने के लिए जा रहा है।नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी की जिम्मेदारी पंचकूला के डीसी को सौपते हुए दस सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया गया है।पंचकूला में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े केंद्रीय मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते है।
जैसे ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख निश्चित हुई है वैसे ही हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ पहुंचते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पार्टी के सभी 48 विधायकों को फील्ड में एक्टिव रहने के लिए दिशा निर्देश दिए है। साथ ही यह भी हिदायत दी है कि किसानों की धान की फसल खरीद को लेकर मंडियों का दौर करें। इसके अलावा किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो,ओर अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें। मुख्यमंत्री के साथ इस मीटिंग में BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे।
बता दें कि नायब सिंह सैनी 12 अक्टूबर को शपथ लेने वाले थे।जिसे लेकर पंचकूला के परेड ग्राउंड में शपथ के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई थीं।और भीड़ जुटाने के लिए सरकारी बसें तक मांग ली गई थी।लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे होने के कारण इसे टाल कर 15 अक्टूबर की तारीख तय की गई है।