पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ के आसपास के 6 शहरों में नई अर्बन एस्टेट बनाने का फैसला किया-
लोगों को घर और कारोबार के लिए अर्बन एस्टेट बनाने का फैसला किया-
किसानों को लैंड पूलिंग के अलावा 30,000 रुपए, प्रति माह निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा-
चंडीगढ़ के आसपास के 6 शहरों में लोगों को घर और कारोबार के लिए नई अर्बन एस्टेट बनेंगे। पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ के आसपास के शहरों में लोगों को घर और कारोबार के लिए नई अर्बन एस्टेट बनाने का फैसला किया है।दरअसल सरकार काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी।ये अर्बन एस्टेट जिन शहरो में बनाये जायेंगे उनके नाम हैं -फतेहगढ़ साहिब, समराला, मोहाली, रूपनगर, राजपुरा और जगराओं। यहां लोगों को रहने, उद्योग लगाने और व्यापार करने के साथ-साथ अन्य सुविधा मिलेगी।सरकार इन क्षेत्रों में अर्बन एस्टेट इसलिए स्थापित कर रही है क्योंकि यह इलाके बड़े शहरों के साथ सटे हुए हैं। साथ ही यहां पर विकास तेज़ी से हो रहा है।
सरकार ने कहा है कि जिन किसानों या लोगों की जमीन इस योजना में ली जाएगी, उन्हें लैंड पूलिंग योजना के तहत मुआवजा दिया जाएगा। इस काम की जिम्मेदारी ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी और लुधियाना ग्रेटर डेवलपमेंट अथॉरिटी को दी गई है।सरकार का कहना है कि योजना के तहत जमीन देने वाले किसानों को लैंड पूलिंग के अलावा 30,000 रुपए, प्रति माह निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा। पिछले कुछ समय में कोई भी बड़ी स्कीम भी सरकार की नहीं आई थी इसलिए इसके शुरू होने से आस-पास के इलाकों का विकास होगा। वही,लोगों को सारी सुविधाएं उचित समय से मिल पाएगी। फ़िलहाल तो यह सिर्फ कुछ शहरों में शुरू हो रहा है लेकिन ऐसी संभावना है कि बहुत जल्द अन्य शहर भी इससे लाभान्वित होंगे।